गुमला : गुमला जिला के पालकोट प्रखंड स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित मवि चीरोडीह के पारा शिक्षक भोला प्रधान (40) का अपराधियों ने बुधवार को दिन के 11 बजे अपहरण कर लिया.
शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे, तभी दो अपराधी आये और मारते-पीटते उन्हें ले गये. अपराधियों ने सहायक शिक्षिका किरण केरकेट्टा का मोबाइल भी लूट कर ले गये. उसी मोबाइल से शिक्षक भोला की पत्नी गीता देवी को फोन कर अपराधियों ने चार लाख
रुपये फिरौती की मांग की है. फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है.
शिक्षक के अपहरण होने के बाद स्कूल बंद कर दिया गया है. घटना की सूचना पर बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर व थाना प्रभारी नित्यानंद महतो पुलिस बल के साथ चीरोडीह गांव के लिए रवाना हो गये हैं. समाचार लिखे जाने तक किस अापराधिक संगठन ने शिक्षक का अपहरण किया है, इसका पता नहीं चला है. लेकिन शिक्षक के अपहरण के बाद उस इलाके के सभी स्कूल के शिक्षक डरे हुए हैं. शिक्षक के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. शिक्षक भोला की पत्नी गीता देवी ने बताया कि अपराधियों ने फोन किया है. चार लाख लेवी की मांग की है. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है.