11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंपती व नौकरानी की हो गयी मौत

बिशुनपुर(गुमला) : दीपावली की रात होटल मालिक गोविंद सिंह, वार्ड सदस्य आरती देवी व नौकरानी ननकी उराइन की मौत से पूरे बिशुनपुर प्रखंड में शोक की लहर है. दीपावली की खुशी में डूबा बिशुनपुर पल भर में मातम में बदल गया. गोविंद सिंह ने पहले अपने घर पर पूजा पाठ की. इसके बाद तीनों लोग […]

बिशुनपुर(गुमला) : दीपावली की रात होटल मालिक गोविंद सिंह, वार्ड सदस्य आरती देवी व नौकरानी ननकी उराइन की मौत से पूरे बिशुनपुर प्रखंड में शोक की लहर है. दीपावली की खुशी में डूबा बिशुनपुर पल भर में मातम में बदल गया. गोविंद सिंह ने पहले अपने घर पर पूजा पाठ की. इसके बाद तीनों लोग होटल में पूजा करने पहुंचे. रात को होटल में दीया जला ही रहे थे कि मौत बन कर एक ट्रक उनकी दुकान में घुस गयी. दुकान को रौंदते हुए ट्रक ने तीनों को मौत के आगोश में ले लिया.
प्रत्यक्षदर्शी मतलू सिंह ने बताया कि सब कुछ इतना तेजी से हुआ कि किसी को बचने का मौका नहीं मिला. ट्रक चालक नशे में था. इस कारण गाड़ी का संतुलन खोने पर सीधे दुकान में जा घुसा. हादसे के बाद आरती देवी घायल हुई थी. उसके इलाज की व्यवस्था हो पाता, उससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
होटल से ही चलती थी जीविका : गोविंद सिंह सड़क किनारे छोटा होटल किये हुए थे. उसी होटल से पूरे परिवार का भरण पोषण होता था. बड़ा बेटा लक्ष्मी सिंह एक दैनिक अखबार में काम करता है.
गोविंद व उनकी पत्नी आरती की मौत से पूरे परिवार पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने, दस-दस लाख रुपया मुआवजा, सरकारी नौकरी, मृतक के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा की व्यवस्था, इंदिरा आवास, घाघरा से चटकपुर तक सड़क बनाने, अवैध रूप से बिक रही शराब व हड़िया पर पाबंदी लगाने व स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की. एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत व बीडीओ उदय कुमार सिन्हा ने कहा है कि आपकी मांगों को उच्च अधिकारियों के पास रखा जायेगा. समाज सेवी भिखारी भगत ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.
पत्रकारों ने शोक प्रकट किया: पत्रकार लक्ष्मी सिंह के माता-पिता की मौत पर पत्रकारों ने शोक प्रकट किया है. इनमें उपेश पांडेय, दुर्जय पासवान, जीतेंद्र सिंह, हरिओम सुधांशु, शशिभूषण गुड्डू, मुकेश सोनी, नरेश जायसवाल, जगरनाथ पासवान, जाैली विश्वकर्मा, अंकित चौरसिया, सुनील चौबे, गणपत चौरसिया, दीपक गुप्ता, दीपक राम काजू, गुड्डू चौरसिया, आरिफ हुसैन, अफताब अंजुम, संतोष कुमार, निर्मल सिंह, बसंत साहू, बजरंग गुप्ता, कौशलेंद्र शर्मा, पंकज शर्मा, अरुण गिरी, गौतम साहू, अजीत साहू, सुदामा गुप्ता, कमलेश साहू, सुरेश साहू, खुर्शीद आलम, सुनील रवि, महिपाल सिंह, प्रेम कुमार, हेमंत दुबे, रंधीर निधि, अजीत सोनी, मोहम्मद साबिर, संजय सिंह, राजेश कुमार, श्रीकांत गिरी, संजीव तिवारी, किशन कुमार, राजन पांडे, अमित राज, देवनंदन प्रसाद, रूपेश भगत, संजीव तिवारी, मनीष केशरी, भोला चौधरी, अजय शर्मा, शहजाद अनवर, शिवाशिस साहू, रोशन मिंज व दिलीप मिश्र सहित कई लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें