Advertisement
पुरुषों के बराबर हो गयी हैं महिलाएं
गुमला : गुमला के दुंदुरिया स्थित नॉर्थ वेस्टर्न जीइएल चर्च में तीन दिवसीय डायोसिस महिला संघ का 37वां वार्षिक सम्मेलन मनाया गया. इसमें 10 राज्यों से आठ हजार प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि गोस्सनर मिशन जर्मनी के निदेशक रेभरेन क्रिश्चन राइजर थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में भूमंडलीयकरण परिवेश में महिलाओं ने भी पुरुषों […]
गुमला : गुमला के दुंदुरिया स्थित नॉर्थ वेस्टर्न जीइएल चर्च में तीन दिवसीय डायोसिस महिला संघ का 37वां वार्षिक सम्मेलन मनाया गया. इसमें 10 राज्यों से आठ हजार प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि गोस्सनर मिशन जर्मनी के निदेशक रेभरेन क्रिश्चन राइजर थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में भूमंडलीयकरण परिवेश में महिलाओं ने भी पुरुषों की बराबरी में स्थान प्राप्त किया है.
सूचना प्रौद्योगिकी विकास से संपूर्ण विश्व सिमट गया है. परंतु इसके साथ महिलाओं और अल्पसंख्यकों का शोषण भी हो रहा है, जो चिंताजनक है. मानव इतिहास में पूर्व में भी ऐसे परिवेश में बाइबल में वर्णित एजरा एवं नहेमयाह जैसे आम लोगों ने इसके खिलाफ आवाज उठाने में नेतृत्व किया. वर्तमान में भारत में ख्रीस्तीय एवं आदिवासी अल्पसंख्यक हैं. अपने समृद्ध संस्कृति और ख्रीस्तीय आस्था एवं अस्मिता को कायम रखते हुए एक-दूसरे का एवं संपूर्ण विश्व परिवार का सम्मान करें.
आठ राज्य के लोग शामिल हुए : रविवारीय आराधना एवं प्रभु भोजन अनुष्ठान मिनिस्टीरियल सचिव रेव्ह अगुस्तुस एक्का के नेतृत्व में 28 पुरोहित एवं तीन महिला पुरोहितों, रेभरेन रिझरेन कुजूर व डायोसिस महिला संघ द्वारा संचालित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरी टोप्पो ने की. मौके पर आठ राज्यों के लोगों सहित हजारों की संख्या में ख्रीस्त विश्वासी उपस्थित थे. इससे पहले अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement