13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम

गुमला : झारखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर विकास भवन में बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा ने की. मौके पर झारखंड राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर गुमला में कई कार्यक्रम होंगे. खेलो प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. म्यूजिकल चेयर होगा. 14 […]

गुमला : झारखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर विकास भवन में बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा ने की. मौके पर झारखंड राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर गुमला में कई कार्यक्रम होंगे. खेलो प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

म्यूजिकल चेयर होगा. 14 नवंबर को बालक व बालिका मैराथन दौड़ होगा. 15 नवंबर को सुबह प्रभात फेरी निकाली जायेगी. स्थापना दिवस पर सभी सरकारी कार्यालयों को जगमग किया जायेगा. दीया जलाने का निर्देश दिया गया है. शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण होगा. विभिन्न बैंकों को साफ-सफाई कराने की जिम्मेवारी दी गयी.

15 नवंबर को शाम में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बैठक में डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ केके राजहंस, डीपीओ अरूण कुमार सिंह, मत्स्य पदाधिकारी सीमा कुमारी कुजूर, एसडीओ चैनपुर जयप्रकाश झा, निर्मल गोयल, मुरली मनोहर प्रसाद, सुबोध कुमार लाल, शैल मिश्र, गायत्री शर्मा, डोमन राम मोची, भूषण महतो, मनोज कुमार सिन्हा, रंजीत सिंह, तरनिका कच्छप, मनमोहन सिंह, सीता देवी, हेमलता देवी, मंजुला एक्का, उर्मिला देवी, नेहरू युवा संगठन सोरिना टेटे सहित विभिन्न स्कूल के एचएम व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें