घाघरा (गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के जोकारी गांव में 14 वर्षीय आलमवीर उरांव की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. वह बिरसु उरांव का पुत्र था. उसके शरीर पर 30 से अधिक स्थानों पर चाकू गोदने के निशान पाये गये हैं.
परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात गांव में करम पर्व मनाया जा रहा था. वह करम पर्व में शामिल होने की बात कह घर से निकला था. मंगलवार की सुबह उसका शव गांव के मुख्य सड़क पर मिला. घटना की सूचना पर उग्रवाद क्षेत्र होने के कारण पुलिस गांव नहीं गयी. चौकीदार से शव को थाना मंगवाया गया.