Advertisement
हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग
गुमला : निजी स्कूल विद्यालय संघ ने जिला सचिव सह विद्या भारती स्कूल के प्राचार्य मनमोहन प्रसाद के ऊपर हुए गोलीकांड की तीव्र शब्दों में निंदा प्रकट की है. साथ ही पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई कर गोलीकांड में शामिल हमलावरों को गिरफतार करने की मांग की है. संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा […]
गुमला : निजी स्कूल विद्यालय संघ ने जिला सचिव सह विद्या भारती स्कूल के प्राचार्य मनमोहन प्रसाद के ऊपर हुए गोलीकांड की तीव्र शब्दों में निंदा प्रकट की है. साथ ही पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई कर गोलीकांड में शामिल हमलावरों को गिरफतार करने की मांग की है.
संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि हम सभी शहर में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं. शिक्षकों व संस्थापकों के उपर जानलेवा हमला करना काफी निंदनीय है. ऐसा करने वालों को पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई करें. निंदा प्रकट करनेवालों में अध्यक्ष अनिल किंडो, नोवेल प्रभात तिग्गा, संजीव गुप्ता, हेमंत कुमार, राजकुमार साहू, बाल विभूति रत्नाकर सहित सभी सदस्य शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement