Advertisement
गुमला के लिए जशपुर सबसे बड़ा मार्केट
कुम्हारों के पुस्तैनी कारोबार पर हावी होती जा रही है विदेशी सामग्री. अगर दीपावली में कुम्हारों का दीया जले, तो स्थानीय लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा दुर्जय पासवान गुमला : दीपावली में गुमला के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का जशपुर जिला सबसे बड़ा मार्केट है. कारण, दीपावली में गुमला में सबसे ज्यादा चाइनिज सामग्री बिकती है. […]
कुम्हारों के पुस्तैनी कारोबार पर हावी होती जा रही है विदेशी सामग्री. अगर दीपावली में कुम्हारों का दीया जले, तो स्थानीय लोगों को
आर्थिक लाभ मिलेगा
दुर्जय पासवान
गुमला : दीपावली में गुमला के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का जशपुर जिला सबसे बड़ा मार्केट है. कारण, दीपावली में गुमला में सबसे ज्यादा चाइनिज सामग्री बिकती है. गुमला में मिट्टी के दीये व खिलौने के लिए बाजार नहीं मिलने के कारण कुम्हार जशपुर बाजार में अपना सामान बेचते हैं.
इससे उन्हें अच्छी कमाई होती है. कुम्हारों के अनुसार 20 से 25 कुम्हार जशपुर में दीया व खिलौने बेचने जाते हैं. इसके अलावा जशपुर के कई व्यवसायी गुमला से मिट्टी का दीया व खिलौना खरीदने आते हैं. जशपुर जिला से अच्छी आमदनी होती है. कुम्हारों ने कहा कि अगर गुमला में दीपावली के बाजार का स्थान विदेशी सामग्रियों ने ले लिया है.
अगर कुम्हारों द्वारा बने दीया व खिलौने गुमला में भी बिकेगा तो इससे कुम्हारों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगी. जानकार नरेश कुमार जायसवाल ने बताया कि मिट्टी के सामग्री बनाकर बेचना कुम्हारों के लिए पुस्तैनी कारोबार है. लेकिन पिछले दस वर्षों से देखा जा रहा है कि गुमला में विदेशी सामग्री हावी होता रहा है. इससे कुम्हारों के पुश्तैनी धंधे पर असर पड़ा है. अगर इस बार हम स्थानीय कुम्हारों द्वारा बनाये गये मिट्टी के दीये के उपयोग करें तो इससे कुम्हारों की पुश्तैनी धंधे को मृत होने से बचाया जा सकता है.
विदेशी सामग्री के बहिष्कार की तैयारी : जिस प्रकार गुमला में माहौल बना है. इस बार विदेशी सामग्री के बहिष्कार की तैयारी है. इसके लिए खुद गुमला के व्यापारी भी सामने आये हैं जो चाइनिज सामग्री का उपयोग नहीं करने की अपील लोगों से कर चुके हैं. हालांकि इससे गुमला के व्यापारियों को 25 से 30 लाख रुपये का घाटा लग सकता है. क्योंकि गुमला के कई व्यापारियों ने बहुत पहले पर्व को देखते हुए विदेशी सामग्री खरीद लिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement