Advertisement
शहरी विकास के मुद्दे पर पब्लिक व नप में नोंकझोक
मंथन गुमला शहर के विकास के मुद्दे को लेकर बैठक नगर परिषद, पेयजल विभाग व बिजली विभाग की खिंचाई लोगों ने कहा : ये विभाग गुमला को नरक बना दे रहे हैं 21 सदस्यीय सिविल सोसाइटी कमेटी का गठन गुमला : गुमला थाना परिसर में शहर के विकास के मुद्दे पर बैठक हुई. अध्यक्षता विधायक […]
मंथन गुमला शहर के विकास के
मुद्दे को लेकर बैठक
नगर परिषद, पेयजल विभाग व बिजली विभाग की खिंचाई
लोगों ने कहा : ये विभाग गुमला को नरक बना दे रहे हैं
21 सदस्यीय सिविल सोसाइटी कमेटी का गठन
गुमला : गुमला थाना परिसर में शहर के विकास के मुद्दे पर बैठक हुई. अध्यक्षता विधायक शिवशंकर उरांव व डीसी श्रवण साय ने संयुक्त रूप से की. बैठक में नगर परिषद, पेयजल विभाग व बिजली विभाग के लोग थे. शहर के विकास के मुद्दे पर तीन घंटे तक चली बैठक में कई बार हंगामा हुआ.
पब्लिक व नगर परिषद के बीच नोंकझोक हुई. पानी, बिजली, सड़क, नाली, सफाई, घटिया सड़क व नाली निर्माण का मुद्दा छाया रहा. हंगामे के बीच विधायक के नेतृत्व में 21 सदस्यीय सिविल सोसाइटी कमेटी का गठन किया गया, जो शहर की समस्याओं पर नजर रखते हुए दूर करने की पहल करेंगे.
कचरा उठाव के लिए ट्रैक्टर खरीदने के लिए विधायक ने छह लाख रुपये देने की घोषणा की. शहर में तीन सुलभ शौचालय व मूत्रालय बनेगा. इसके लिए जगह नहीं मिल रही है. विधायक के नेतृत्व में जगह का चयन कर शौचालय व मूत्रालय बनेगा. बाजारटांड़ का मुद्दा सबसे गरम रहा. बाजार में दुकान लगाने वाले किसानों से प्रशासन राजस्व की वसूली करा रहा है, लेकिन उसका खर्च नहीं हो रहा है. बाजार टांड़ के विकास पर जोर दिया गया. शहर की सफाई के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ायी जायेगी.
विकास व सुरक्षा हम सभी का दायित्व : विधायक
विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि गुमला शहर का विकास व सुरक्षा हम सभी की जिम्मेवारी है. आज तीन विभाग के साथ बैठक कर रहे हैं. आने वाले समय में और दूसरे विभागों के साथ भी बैठक कर शहर की समस्या को दूर किया जायेगा. शहर के विकास के लिए मास्टर प्लान बने, तो इसमें जनता की भी राय लें. विकास के मुद्दे में कहीं जमीन का विवाद है, तो डीसी के साथ बैठक कर समस्या को दूर किया जायेगा. गुमला में बिजली की समस्या को देखते हुए 100 पावर के सोलर पावर प्लांट की स्थापना की योजना है.
गुमला को स्वच्छ व सुंदर बनायें : उपायुक्त
डीसी श्रवण साय ने कहा कि गुमला शहर का विकास विवाद से नहीं होगा, बल्कि मिल जुल कर करना होगा. आप लोगों ने जो समस्या रखी है, उन समस्याओं को दूर करने से ही गुमला शहर मॉडल बनेगा.
जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में दिक्कत हो रही है. नगर परिषद इस समस्या को गंभीरता से ले. जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र लोगों का जन्मसिद्ध अधिकार है. डीसी ने गुमला शहर की स्वच्छता पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि हम सभी मिल कर गुमला को स्वच्छ व सुंदर बनाने का काम करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement