Advertisement
दिल्ली की तर्ज पर लगेंगे कैमरे
गुमला में बढ़ती चोरी व छिनतई की घटनाओं को रोकने के लिए विधायक, डीसी व एसपी ने गुमला के प्रबुद्ध लोगों आैर विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की. पुलिस बीट बढ़ाने, गश्त तेज करने आैर सीसीटीवी कैमरा लगाने पर चर्चा हुई. गुमला : गुमला शहर में बढ़ती चोरी आैर छिनतई की घटना को रोकने […]
गुमला में बढ़ती चोरी व छिनतई की घटनाओं को रोकने के लिए विधायक, डीसी व एसपी ने गुमला के प्रबुद्ध लोगों आैर विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की. पुलिस बीट बढ़ाने, गश्त तेज करने आैर सीसीटीवी कैमरा लगाने पर चर्चा हुई.
गुमला : गुमला शहर में बढ़ती चोरी आैर छिनतई की घटना को रोकने को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व गुमला विधायक ने शुक्रवार को गुमला थाना परिसर में बैठक की. अध्यक्षता विधायक शिवशंकर उरांव ने की. मौके पर डीसी श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा, तीनों अनुमंडल के एसडीपीओ, गुमला के विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग व चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी थे. बैठक में चोरों को पकड़ने की रणनीति बनायी गयी. चोरी आैर छिनतई की घटना को रोकने में आम जनता आैर पुलिस की पहल पर विचार- विमर्श हुआ. निर्णय लिया गया कि गुमला शहर को सीसीटीवीकैमरा की नजर में रखना होगा. इसके लिए दिल्ली की तर्ज पर हाई पावर कैमरा लगाया जायेगा. पुलिस बीट की संख्या बढ़ायी जायेगी.
विधायक ने कहा कि गुमला को सुंदर आैर सुरक्षित शहर बनाना है. इसके लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधि आैर जनता को मिल कर काम करना होगा. क्राइम हो रहा है, तो इसे रोकना भी जरूरी है. पुलिस का काम चोरी व छिनतई रोकना है. जनता को भी इसमें सहयोग करने की जरूरत है.
शांतिपूर्वक पर्व संपन्न होने पर बधाई : श्रीदुर्गा पूजा, दशहरा व मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बधाई दी है. अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि पुलिस व प्रशासन की मुस्तैदी से कहीं कुछ नहीं हुआ.
बैठक में माैजूद अधिकारी व प्रबुद्ध लोग : बैठक में जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल, डीएसपी कपिंद्र उरांव, गुमला एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, बसिया एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, सार्जेंट मेजर सूर्यकुमार सिंह, जोय प्रभाकर, थाना प्रभारी राकेश कुमार, पुअनि चक्रवती राम, अशोक कुमार, आरएन झा, आरएस तिवारी, भगवान प्रसाद गौड़, महताब खान, अमित महेश्वरी, हिमांशु केशरी, अशोक जायसवाल, पदम साबू, दामोदर कसेरा, सविंद्र सिंह, निर्मल कुमार, यशवंत सिंह, मनोज सिंह, संजय सिंह, मंटू सिंह, मोहम्मद सब्बू, दीपक गुप्ता, महेश लाल, सलीम खान, मो शमीम खान, शमीम वारसी, ओमप्रकाश, विजय कुमार, सलाउद्दीन, राजेश गुप्ता, निर्मल गोयल, जगनारायण सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, अधिवक्ता रवींद्र सिंह सहित कई लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement