21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने अंदर के अहंकार को मारे : विधायक

गुमला : जिले भर में हर्षोल्लास के साथ दशहरा मनाया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अष्टमी व नवमी को सभी पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. गुमला में रावण दहन कार्यक्रम पीएइ स्टेडियम में हुआ. यहां एक लाख से भी अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी. स्टेडियम में जगह नहीं मिलने के कारण सैकड़ों […]

गुमला : जिले भर में हर्षोल्लास के साथ दशहरा मनाया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अष्टमी व नवमी को सभी पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. गुमला में रावण दहन कार्यक्रम पीएइ स्टेडियम में हुआ.
यहां एक लाख से भी अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी. स्टेडियम में जगह नहीं मिलने के कारण सैकड़ों लोग समीप के छतों पर चढ़ गये. हजारों लोगों ने सड़क पर खड़े होकर रावण दहन व आतिशबाजी का मजा लिया. मुख्य अतिथि गुमला विधायक शिवशंकर उरांव, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, उपायुक्त श्रवण साय, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, एएसपी पवन कुमार सिंह, डीएसपी कपिंद्र उरांव, एसडीओ केके राजहंस ने रावण दहन कराया. मौके पर रावण दहन कमेटी के सचिव अनिल कुमार सहित कई लोग थे. विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि दशहरा का पर्व समाज के प्रत्येक लोगों के लिए खुशियां लेकर आता है. इसमें सभी धर्म -संप्रदाय के लोग गिले-शिकवे भूल कर घर के बाहर निकलते हैं और साथ में घूमते हैं. विधायक ने कहा कि मुहर्रम का पर्व अपने आप में अनोखा पर्व है.
गुमला में मिल कर रहते हैं सभी धर्म के लोग
उपायुक्त श्रवण साय ने कहा कि गुमला जिला की विशेषता है कि यहां सभी धर्म संप्रदाय के लोग मिल कर रहते हैं. यह यहां के लिए सौभाग्य की बात है. मैं आशा करता हूं कि गुमला जिला और भी ज्यादा विकास करे और आगे बढ़े.
भटकाव जिले के विकास में बाधक : एसपी
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने कहा कि गुमला जिला कई मायनों में बहुत ही अच्छा है. लेकिन यहां अंधविश्वास, कुप्रथा आैर युवा वर्ग में भटकाव जिले को आगे बढ़ने से रोक रहा है. युवा वर्ग यदि गलत रास्ते को त्याग कर अच्छे रास्ते पर चलने लगे और विकास में सहयोग करने लगे, तो निकट भविष्य में जिले की पहचान कुछ और ही होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें