Advertisement
उग्रवादियों ने ट्रक पर चलायी गोली
ट्रक व ट्रैक्टर चालकों को टेंगरा घाट से बालू उठाव नहीं करने को कहा बसिया(गुमला) : बसिया थाना क्षेत्र के ओकबा जंगल के समीप सोमवार रात 8.50 बजे उग्रवादियों ने ट्रक पर गोलीबारी की. हवाई फायरिंग भी की. ट्रक के सहचालक का मोबाइल लूट कर ले गये. उग्रवादियों ने ट्रक व ट्रैक्टर चालकों को टेंगरा […]
ट्रक व ट्रैक्टर चालकों को टेंगरा घाट से बालू उठाव नहीं करने को कहा
बसिया(गुमला) : बसिया थाना क्षेत्र के ओकबा जंगल के समीप सोमवार रात 8.50 बजे उग्रवादियों ने ट्रक पर गोलीबारी की. हवाई फायरिंग भी की. ट्रक के सहचालक का मोबाइल लूट कर ले गये. उग्रवादियों ने ट्रक व ट्रैक्टर चालकों को टेंगरा घाट से बालू उठाव नहीं करने की धमकी दी है. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी जेएस मुरमू पुलिस बल के साथ ओकबा जंगल पहुंचे, लेकिन तबतक उग्रवादी निकल गये थे. उग्रवादियों की संख्या 12 से 13 थी.
सभी छह मोटरसाइकिल पर थे. इस घटना से इलाके में दहशत है. टेंगरा घाट से बालू का उठाव नहीं हो रहा है. समाचार लिखे जाने तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. डंपर ट्रक सिसई निवासी मुन्ना साहू का है. बताया जा रहा है कि अंधेरे में टेंगरा घाट से बालू उठा कर चार- पांच गाड़ी ओकबा जंगल से गुजर रही थी, तभी छह मोटर साइकिल पर हथियारबंद उग्रवादी पहुंचे और फायरिंग कर गाड़ी को रुकवाया. इसके बाद उग्रवादियों ने टेंगरा घाट से बालू नहीं उठाने की धमकी दी. थाना प्रभारी जेएस मुरमू ने कहा कि दो गोली हवा में चलायी गयी है. किसी को कुछ नहीं हुआ है. पुलिस जांच कर रही है.
संगठन ने दी है अपराधियों को धमकी
इंटरनेशनल क्राइम कोर्ट इंडिया नामक अपराधी संगठन ने शहर के करमटोली गांधी नगर में पोस्टर चिपका कर लूट- खसौट करनेवाले अपराधियों को सुधरने की चेतावनी दी है. संगठन के सुप्रीमो अजगर सिंह ने कहा कि एक माह पहले गुमला ब्लॉक में भी पोस्टर चिपका कर प्रखंड के अधिकारी व कर्मचारियों को घूस नहीं लेने की चेतावनी दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement