13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने मिलने से रोका, किया हंगामा

चैनपुर प्रखंड की कातिंग पंचायत में नहीं बना है राशन कार्ड गुमला : चैनपुर प्रखंड की कातिंग पंचायत के ग्रामीणों का राशन कार्ड नहीं बनने से आक्रोशित थे. मंगलवार को ग्रामीण राशन कार्ड मांगने के लिए डीसी श्रवण साय के कार्यालय पहुंचे. वहां समाहरणालय में तैनात पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को डीसी कार्यालय नहीं जाने दिया. […]

चैनपुर प्रखंड की कातिंग पंचायत में नहीं बना है राशन कार्ड
गुमला : चैनपुर प्रखंड की कातिंग पंचायत के ग्रामीणों का राशन कार्ड नहीं बनने से आक्रोशित थे. मंगलवार को ग्रामीण राशन कार्ड मांगने के लिए डीसी श्रवण साय के कार्यालय पहुंचे. वहां समाहरणालय में तैनात पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को डीसी कार्यालय नहीं जाने दिया. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और पुलिसकर्मियों से ही उलझ गये. महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को खरीखोटी सुनायी. एक घंटे तक हंगामा हुआ.
डीसी से बिना मिले ही ग्रामीण वापस लौट गये. मुखिया रॉकी बाड़ा, वार्ड सदस्य जुलियाना खलखो, मर्सेला मिंज, पात्रिक लकड़ा, मरियानुस मिंज, दिलीप तिग्गा व प्रकाश खलखो ने कहा कि अगर राशन कार्ड नहीं बनेगा, तो आंदोलन किया जायेगा. टोंगो बरटोली की मर्सेला मिंज ने कहा कि हम गरीबों की सुननेवाला कोई नहीं है. चैनपुर प्रखंड की कातिंग पहला पंचायत है, जहां राशन कार्ड नहीं बना है.
इधर, जब ग्रामीण डीसी कार्यालय जानेवाले समाहरणालय गेट के पास पहुंचे, तो डीसी वीडियो कॉफ्रेंसिंग से बाहर निकले, लेकिन वे अपनी गाड़ी से चले गये. कुछ अधिकारियों ने महिलाओं से पूछा कि क्यों आये हैं और किससे मिलना है. महिलाओं ने कहा कि डीसी से मिलने आये हैं. कुछ लोगों ने महिलाओं को भ्रमित करते हुए कहा कि डीसी कार्यालय में बैठे हैं. डीसी के जाने के बाद महिलाओं को जब पता चला कि डीसी हमलोगों के सामने से गाड़ी में बैठ कर कहीं चले गये हैं, तो महिलाओं ने हंगामा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें