Advertisement
एसडीओ ने पांच हाइवा जब्त किये
सिसई : सिसई प्रखंड के नागफेनी कोयल नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र में से बालू उठाव थम नहीं रहा है. बालू उठाव को रोकने के लिए सोमवार को एसडीओ केके राजहंस, खनन पदाधिकारी विशेश्वर राम व थाना प्रभारी सुदामा चौधरी ने अभियान चलाया. अवैध बालू लदे पांच हाइवा गाड़ी को जब्त किया है. इनमें जेएच 01 […]
सिसई : सिसई प्रखंड के नागफेनी कोयल नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र में से बालू उठाव थम नहीं रहा है. बालू उठाव को रोकने के लिए सोमवार को एसडीओ केके राजहंस, खनन पदाधिकारी विशेश्वर राम व थाना प्रभारी सुदामा चौधरी ने अभियान चलाया. अवैध बालू लदे पांच हाइवा गाड़ी को जब्त किया है.
इनमें जेएच 01 सीए 3634, जेएच 01 बीए 6255, जेएच 01 एयू 1147, जेएच 01 एजे 8785 एवं जेएच 02 डी 7152 वाहन शामिल हैं. सभी हाइवा को पुलिस ने थाना में रखा है. सभी हाइवा चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गये. खनन पदाधिकारी विशेश्वर राम ने सिसई थाना में अवैध बालू लदे पांच हाइवा के मालिकों के खिलाफ व रविवार की शाम पकड़े गये दो हाइवा व एक जेसीबी मशीन मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement