29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लो लैंड एरिया के विकास को बढ़ावा दें : डीसी

गुमला. आत्मा की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से उपायुक्त श्रवण साय की अध्यक्षता में आत्मा परियोजना की समीक्षा बैठक हुई. जिला में निर्मित या निर्माणाधीन जलाशय अथवा डैम के लैंड एरिया को विकसित करने पर विशेष जोर दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि यदि लो लैंड एरिया के विकास पर विशेष […]

गुमला. आत्मा की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से उपायुक्त श्रवण साय की अध्यक्षता में आत्मा परियोजना की समीक्षा बैठक हुई. जिला में निर्मित या निर्माणाधीन जलाशय अथवा डैम के लैंड एरिया को विकसित करने पर विशेष जोर दिया गया.
उपायुक्त ने कहा कि यदि लो लैंड एरिया के विकास पर विशेष फोकस किया जाये, तो गुमला के किसानों को आर्थिक रूप से काफी सुदृढ़ बनाया जा सकता है. डीसी ने आत्मा के प्रोजेक्ट द्वारा सभी लो लैंड एरिया को विकसित करने पर कार्य करने का निर्देश दिया. आत्मा द्वारा आयोजित होनेवाले मेला, लक्ष्य के अनुसार चार मेले का आयोजन किया जाना है. डीसी ने मेला के आयोजन, मशीनरी यंत्र का वितरण व लाभुकों के चयन का निर्देश दिया. बैठक में प्रखंडवार शीड बैंक की स्थिति व आत्मा द्वारा आयोजित करनेवाले प्रशिक्षण एवं उसमें शामिल होनेवाले लाभुकों के चयन का निर्देश दिया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा कुमारी कुजूर, अनुमंडल भूमि संरक्षण पदाधिकारी विजय आनंद, आत्मा निदेशक सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें