Advertisement
सीएम आज गुमला में, सम्मेलन में शामिल होंगे
दक्षिणी प्रमंडलस्तरीय सम्मेलन आज रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा जिला के लगभग 4213 पंचायतों के प्रतिनिधि व स्वयंसहायता समूह के लोग भाग लेंगे गुमला : प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास 23 सितंबर को गुमला आ रहे हैं. वे परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में पंचायत सशक्तीकरण पर आयोजित दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलस्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे. […]
दक्षिणी प्रमंडलस्तरीय सम्मेलन आज
रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा जिला के लगभग 4213 पंचायतों के प्रतिनिधि व स्वयंसहायता समूह के लोग भाग लेंगे
गुमला : प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास 23 सितंबर को गुमला आ रहे हैं. वे परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में पंचायत सशक्तीकरण पर आयोजित दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलस्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे. इसमें रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा व लोहरदगा जिला के लगभग 4213 पंचायत के प्रतिनिधि व स्वयं सहायता समूह के लोग भाग लेंगे. प्रशासन द्वारा सम्मेलन की पूरी तैयारी कर ली गयी है.
स्टेडियम में वाटर प्रूफ मंच बना है.
इधर, सम्मेलन की तैयारी को लेकर डीसी श्रवण साय व अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. डीपीआरओ पंचानन उरांव ने बताया कि दिन के 11 से एक बजे तक स्वयं सहायता समूहों का सम्मेलन होगा. इसके बाद दो से चार बजे तक मुखिया व पंचायत सचिवालय स्वयं सेवकों का सम्मेलन होगा. मुख्यमंत्री दोनों सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में पांच जिला के डीसी, डीडीसी व अन्य वरीय अधिकारी व राज्य के कई बड़े अधिकारी भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement