11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में अकीदत से मनी बकरीद

त्योहार. मुसलिम धर्मावलंबियों ने अमन-चैन की मांगी दुआ गुमला : बकरीद (ईद-उल-अजहा) का त्योहार मंगलवार को जिले भर में अकीदत से मनाया गया. पर्व को लेकर मुसलिम बस्तियों, मसजिदों व ईदगाहों में खासा चहल-पहल रहा. प्रात: सात बजे से लेकर नौ बजे तक मुसलिम धर्मावलंबियों ने विभिन्न मसजिदों व ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा […]

त्योहार. मुसलिम धर्मावलंबियों ने अमन-चैन की मांगी दुआ
गुमला : बकरीद (ईद-उल-अजहा) का त्योहार मंगलवार को जिले भर में अकीदत से मनाया गया. पर्व को लेकर मुसलिम बस्तियों, मसजिदों व ईदगाहों में खासा चहल-पहल रहा. प्रात: सात बजे से लेकर नौ बजे तक मुसलिम धर्मावलंबियों ने विभिन्न मसजिदों व ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा की.
गुमला के रजा कॉलोनी स्थित जैनब मसजिद में प्रात: सात बजे कारी सागिल व मसजिद रजा-ए-हबीब में कारी रमजान कादरी ने नमाज अदा करायी. इसी तरह 7.15 बजे मदरसा इस्लामियां फैज-ए-आम में मौलवी नेशार अहमद रिजवी, 7.30 बजे कादरिया मसजिद गौश नगर में मौलाना काशिद रजा नईमी, 7.45 बजे मक्का मसजिद सिसई रोड में कारी आफताब आलम, आठ बजे मोती मसजिद बाजार टांड़ में कारी गुफरान अहमद, मदीना मसजिद आजाद बस्ती में कारी अब्दुल रशीद, 8.15 बजे जामा मसजिद में मौलाना अहमद अली मिस्वाही और नौ बजे कारी मौलाना जाहिद हुसैन रिजवी ने नमाज पढ़ायी. इसके अलावा अन्य मसजिदों में भी नमाज अदा की गयी. नमाज पढ़ने के बाद लोगों ने गले मिल कर एक दूसरे को त्योहार की बधाई दी. वहीं कई मुसलिम धर्मावलंबियों ने मंगलवार को एक दिन का रोजा भी रखा. शाम में फातिया कराने के बाद रोजा तोड़ा. इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सभी मसजिदों व ईदगाहों में मुस्तैद दिखा.
थाना रोड स्थित जामा मसजिद में 8.15 बजे नमाज पढ़ाने के बाद मसजिद के इमाम जनाब मौलाना अहमद अली मिस्वाही ने मुसलिम धर्मावलंबियों को बकरीद पर्व के धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज हम सभी पैगंबर हजरत इब्राहीम खलील उल्लाह का सुन्नत मना रहे हैं. यह पर्व जानवर का सिर्फ कुरबानी देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पर्व हमें भाईचारगी, प्रेम व आपसी सौहार्द्र का संदेश देता है. सुन्नते रसूल पाक (स.) भी हमें यही संदेश देते हैं. इस्लाम एक अमन पसंद मजहब है. हम सब को गलत रस्मोरिवाज से बचने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें