29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : पालकोट स्थित पोढ़ाडीह में मुठभेड़, 25 लाख का इनामी माओवादी मारा गया

गुमला : गुमला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने 25 लाख के इनामी माओवादी आशीष को रविवार सुबह पालकोट थाना क्षेत्र के पोढ़ाडीह जंगल में मुठभेड़ में मारा गिराया. आशीष भाकपा माओवादी में सैक (स्पेशल एरिया कमेटी) सदस्य था. पुलिस ने एक-एक इनसास, एसएलआर और अमेरिकी राइफल सहित कुछ कारतूस व अन्य सामान बरामद किये […]

गुमला : गुमला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने 25 लाख के इनामी माओवादी आशीष को रविवार सुबह पालकोट थाना क्षेत्र के पोढ़ाडीह जंगल में मुठभेड़ में मारा गिराया. आशीष भाकपा माओवादी में सैक (स्पेशल एरिया कमेटी) सदस्य था. पुलिस ने एक-एक इनसास, एसएलआर और अमेरिकी राइफल सहित कुछ कारतूस व अन्य सामान बरामद किये हैं. पुलिस का दावा है कि कुछ अन्य माओवादियों को गोली लगी है.
बताया जाता है कि कई नक्सलियों को जवानों ने घेर रखा है. ऑपरेशन में तैनात जवानों की मदद के लिए रांची से हेलीकॉप्टर से 100 अन्य जवानों को गुमला भेजा गया है. देर रात डीजीपी डीके पांडेय भी गुमला पहुंचे.
गुप्त सूचना मिलने पर गये थे जवान : पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आशीष के नेतृत्व में भाकपा माओवादियों का दस्ता पोढ़ाडीह जंगल में जुटा है. सूचना के बाद रविवार सुबह सीआरपीएफ व झारखंड पुलिस के जवान पोढ़ाडीह पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. इस बीच जवानों पर नजर पड़ते ही माओवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी.
जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गयी. इस क्रम में आशीष को गोली लगी और उसकी मौत हो गयी. पुलिस को भरी पड़ता देख माओवादी भाग गये. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि माओवादी अभी भी जंगल में हैं और उन्हें घेर लिया गया है. पूरे इलाके में छापामारी शुरू कर दी गयी है. देर रात पुलिस आशीष का शव लेकर गुमला पहुंची, जहां पोस्टमार्टम किया गया.
गुमला में पहले भी मारे गये हैं शीर्ष नक्सली
13 मार्च 2015 को चैनपुर के सरगांव जंगल में नक्सली डॉक्टर दीपक मारा गया
25 जुलाई 2015 को चैनपुर के डीपाटोली गांव में माओवादी के शीर्ष नेता सिलवेस्टर मारा गया
23 फरवरी 2016 को पालकोट में 10 लाख का इनामी संजय यादव उर्फ यतीन मारा गया
इनसास, एसएलआर, अमेरिकी राइफल व गोली बरामद
भाकपा माओवादी का सैक सदस्य था आशीष
कुछ और माओवादियों को गोली लगने की सूचना
कई माओवादियों को घेरने का पुलिस ने किया दावा
डीजीपी डीके पांडेय, आइजी ऑपरेशन एमएस भाटिया, एडीजी अनुराग गुप्ता, डीआइजी आरके धान पहुंचे पालकोट
25 लाख का इनामी नक्सली सैक सदस्य आशीष पालकोट में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. यह पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता है. उसके ऊपर कई मामले दर्ज थे.
एमएस भाटिया, आइजी अभियान, रांची
रांची से हेलीकॉप्टर से भेजे गये 100 जवान : रांची से 100 जवानों को हेलीकॉप्टर से गुमला भेजा गया है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कई माओवादियों के घिरे होने की सूचना है.
मेडिकल टीम ने किया पोस्टमार्टम: डीसी श्रवण साय के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ जेपी सांगा ने मेडिकल टीम का गठन किया. मेडिकल टीम ने ही आशीष के शव का पोस्टमार्टम किया.
जवानों को मिलेगा इनाम : डीजीपी ने कहा है कि मुठभेड़ में शामिल जवानों को चार लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा. इसके अलावा आशीष पर घोषित 25 लाख का इनाम भी मुठभेड़ में शामिल पदाधिकारियों और जवानों के बीच बांटा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें