Advertisement
बैंकों के लचर कार्य से डीसी नाराज
चैनपुर, जारी, डुमरी तथा बिशुनपुर में बैंक खोलने की पहल करने का निर्देश. 112 पंचायत भवनों में बैंक का केंद्र खोलने के लिए कहा. गुमला : गुमला विकास भवन में उपायुक्त श्रवण साय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय लोन क्रेडिट कमेटी की बैठक हुई. उन्होंने बैंकों को गुमला जिला में केसीसी लोन, फसल लोन, कृषकों की […]
चैनपुर, जारी, डुमरी तथा बिशुनपुर में बैंक खोलने की पहल करने का निर्देश. 112 पंचायत भवनों में बैंक का केंद्र खोलने के लिए कहा.
गुमला : गुमला विकास भवन में उपायुक्त श्रवण साय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय लोन क्रेडिट कमेटी की बैठक हुई. उन्होंने बैंकों को गुमला जिला में केसीसी लोन, फसल लोन, कृषकों की योजनाओं में रुचि लेकर काम करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने जिला में बैंक सुविधा बढ़ाने के लिए बैंकों को चैनपुर, जारी, डुमरी तथा बिशुनपुर जैसे दुर्गम इलाकों में नया बैंक शाखा खोलने पर पहल करने का निर्देश दिया. जिले की 112 पंचायत भवनों में बैंकों का केंद्र खोलने को कहा. कृषि ऋण वसूली पर प्रशासन द्वारा सहायता मिलने के बावजूद बैंक द्वारा ध्यान नहीं देने पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की.एलडीएम ने बताया कि ऋण लेने वालों में कुछ ऋणदाता का प्रमाण पत्र गलत है.
इस पर उपायुक्त ने बैंकों से ऋण संबंधी प्रमाण पत्र की सूची जिला को उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, अनिल कुमार, पंचानन उरांव सहित कई लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement