Advertisement
सड़ा ब्रेड खिलानेवाले नहीं बचेंगे : मंत्री
गुमला : केंद्रीय मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत मंगलवार को गुमला पहुंचे. सर्किट हाऊस में पत्रकारों से बात की. श्री भगत ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों की जांच चल रही है. दोषियों पर कार्रवाई होगी. जिला परिषद गुमला से थाना रोड में 1.82 करोड़ रुपये की लागत से बने मार्केट कांप्लेक्स की भी जांच […]
गुमला : केंद्रीय मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत मंगलवार को गुमला पहुंचे. सर्किट हाऊस में पत्रकारों से बात की. श्री भगत ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों की जांच चल रही है.
दोषियों पर कार्रवाई होगी. जिला परिषद गुमला से थाना रोड में 1.82 करोड़ रुपये की लागत से बने मार्केट कांप्लेक्स की भी जांच होगी. जांच के लिए कमेटी बनेगी और दोषी पाये जाने वाले संवेदक पर कार्रवाई होगी. जल्द ही कमेटी बनायी जायेगी. डुमरी प्रखंड के नवाडीह के नवनिर्मित सड़क की भी जांच होगी. श्री भगत ने कहा कि सड़क लगभग दो माह पूर्व ही बनी है.
इतनी जल्द सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गयी है. फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई घाघरा केजीबीवी की बच्चियों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पता चला है कि सड़ा हुआ ब्रेड खाने के बाद बच्चियां बीमारी हुई हैं. इसमें गलती सप्लायर की है या विद्यालय प्रबंधन की, यह जांच का विषय है. फिलहाल जांच चल रही है. जल्द ही दोषी सामने आयेंगे और उसके खिलाफ कर्रवाई की जायेगी. मौके पर पूर्व विधायक कमलेश उरांव, भाजपा जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार, सुधीर कुमार, शकुंतला उरांव, विद्या मिश्र, सावित्री मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement