11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीपीसी उग्रवादी तक पहुंचाते थे चोरी की बाइक

गुमला : गुमला से चोरी हो रही मोटरसाइकिल प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के पास पहुंच रहा है. इसका खुलासा पुलिस गिरफ्त में आये बाइक चोरों ने किया है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का परदाफाश करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों की निशानदेही पर 10 मोटर साइकिल भी बरामद हुआ है. […]

गुमला : गुमला से चोरी हो रही मोटरसाइकिल प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी के पास पहुंच रहा है. इसका खुलासा पुलिस गिरफ्त में आये बाइक चोरों ने किया है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का परदाफाश करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों की निशानदेही पर 10 मोटर साइकिल भी बरामद हुआ है. सभी बाइक हीरो व होंडा कंपनी की है.
गिरफ्तार चोरों में आजाद बस्ती गुमला निवासी जुनेद आलम, चान्हो के बाजार टांड़ निवासी शमशाद आलम उर्फ अन्ना, शिलागाई निवासी नइम अंसारी व खलारी के छोटू उर्फ वाहिद अहमद अली है. चोरी की सभी बाइक चान्हो थाना क्षेत्र के शीलागाई शरइटोली बिजुपाड़ा से मिली है. अभी सभी बाइक थाना में रखी गयी है. वहीं, चोरों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. चोरों ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि गुमला सदर थाना क्षेत्र से लगभग 45 मोटरसाइकिल की चोरी की गयी है. इसमें से कई बाइक की बिक्री नेम प्लेट बदल कर कर दी गयी है. चोरों ने पुलिस को बताया कि चोरी की बाइक को वे लोग टीपीसी के उग्रवादियों तक पहुंचाते हैं.
विशेष अभियान दल को मिली सफलता
गुमला थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि गुमला शहर में बाइक की बढ़ती चोरी को देखते हुए विशेष अभियान दल का गठन किया गया था. पुलिस ने अभियान के तहत चान्हो थाना के चटवल निवासी जुनेद आलम को पुलिस ने पकड़ लिया. वह गुमला आजाद बस्ती स्थित अपने ससुराल में रहता है. उसने अपने अन्य तीन साथियों के नाम बताया. इसके बाद गुमला से पुलिस टीम चान्हो गयी. यहां अन्य तीन चोरों को पकड़ कर बाइक को बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि चोरों ने कुछ बाइक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी को सौंपी है. चोरी के अन्य बाइक को पुलिस बरामद करने में लगी है. प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी कपिंद्र उरांव, थाना प्रभारी राकेश कुमार थे.
अधिकारियों के लिए रिवार्ड की अनुशंसा
चोरों को पकड़ने में शामिल पुलिस पदाधिकारियों के रिवार्ड की अनुशंसा एसपी चंदन कुमार झा ने की है. इसमें पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार, पुअनि रामप्रवेश मेहता, पुअनि रउफुद्दीन अंसारी, पुअनि तीर्थराज तिवारी, सअनि बबलू बेसरा व थाना के रिजर्व गार्ड के जवान शामिल हैं. एसपी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही चोरी की बाइक बरामद होना बड़ी सफलता है. इसमें शामिल अधिकारियों व जवानों को रिवार्ड के लिए पुलिस विभाग को अनुशंसा पत्र भेजा जायेगा. जवानों को प्रशस्ति पत्र भी मिलेगा.
मास्टर चाबी का उपयोग करते थे चोर
एसपी ने बताया कि चोर अधिकांश हीरो व होंडा कंपनी की बाइक की चोरी करते थे. चोरों के पास एक मास्टर चाबी थी. इससे दोनों कंपनी के लॉक तुरंत खुल जाते हैं. चोर बजाज कंपनी की बाइक की चोरी नहीं करते थे. मास्टर चाबी से बजाज कंपनी की बाइक चालू नहीं होती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें