Advertisement
घूस मांगने की बात सुन लोगों ने अफसर को घेरा
गुमला : अंकित बजाज शो-रूम के संचालक राधामोहन साहू ने मोटरसाइकिल लदे ट्रक की परमिट जांच के नाम पर सेल्स टैक्स अफसर पर 25 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया. यह सुन लोगों ने अधिकारी रामदेव प्रसाद सिंह को घेर लिया व खरीखोटी सुनायी. हालांकि सेल्स टैक्स अफसर ने कहा कि उन पर लगाये […]
गुमला : अंकित बजाज शो-रूम के संचालक राधामोहन साहू ने मोटरसाइकिल लदे ट्रक की परमिट जांच के नाम पर सेल्स टैक्स अफसर पर 25 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया. यह सुन लोगों ने अधिकारी रामदेव प्रसाद सिंह को घेर लिया व खरीखोटी सुनायी. हालांकि सेल्स टैक्स अफसर ने कहा कि उन पर लगाये गये आरोप आधारहीन है.
सूचना पर गुमला पुलिस वहां पहुंची और भीड़ से सेल्स टैक्स अफसर को मुक्त कराया. दारोगा आरपी मेहता ने दोनों पक्ष की बातें सुनी. पुलिस बाइक लदी ट्रक को जब्त कर थाने ले आयी.
घूस मांगने नहीं, परमिट जांच करने गया था : सेल्स टैक्स अफसर ने कहा कि घूस मांगने का आरोप निराधार है. उन्होंने कहा कि वह अंकित बजाज शो रूम घूस मांगने नहीं, बल्कि मोटरसाइकिल लदे ट्रक की परमिट जांच करने आये थे.
घूस मांगने का आरोप लगा कर जांच को प्रभावित किया गया है. उन्होंने कहा कि वह निरीक्षण के लिए निकले थे. इस क्रम में बाइक लदे ट्रक पर नजर पड़ी. गाड़ी की जांच करने पर परमिट मांगा तो नहीं दिया गया.
व्यवसायी का आरोप : अफसर ने कहा, 25 हजार देने पर बाइक ट्रक से उतारने देंगे
अंकित बजाज शो रूम के संचालक राधामोहन साहू ने कहा कि ट्रक में बाइक लदी थी. उसे शो-रूम में उतारा जा रहा था.
इसी दाैरान सेल्स टैक्स अफसर वहां पहुंच गये. उन्होंने ट्रक से बाइक उतारने पर रोक लगाते हुए कहा कि 25 हजार रुपये घूस देने के बाद ही बाइक को उतारने देंगे. वरना बिना परमिट की गाड़ी का कागजात तैयार कर फाइन वसूला जायेगा. इस पर श्री साहू ने कहा कि गाड़ी का परमिट रांची में ही छूट गया है.
अंकित बजाज शो-रूम के संचालक राधामोहन साहू ने सेल्स टैक्स ऑफिसर पर घूस मांगने का लगाया आरोप सेल्स टैक्स ऑफिसर रामदेव प्रसाद सिंह ने कहा, आरोप आधारहीन, परमिट जांच करने गया था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement