Advertisement
कचरे में ढेर में मिली नवजात बच्ची
पालकोट. पालकोट प्रखंड में कचरे के ढेर में एक नवजात बच्ची मिली. बच्ची करीब 10 दिन की है. बच्ची के रोने की आवाज सुन कर लोग जुटे और उसे कचरे से निकाला गया. पालकोट के जीतेंद्र कंसारी व उसकी पत्नी ममता देवी बच्ची को उठा कर अपने घर ले गये. उसे अपने पास रख लिया. […]
पालकोट. पालकोट प्रखंड में कचरे के ढेर में एक नवजात बच्ची मिली. बच्ची करीब 10 दिन की है. बच्ची के रोने की आवाज सुन कर लोग जुटे और उसे कचरे से निकाला गया. पालकोट के जीतेंद्र कंसारी व उसकी पत्नी ममता देवी बच्ची को उठा कर अपने घर ले गये. उसे अपने पास रख लिया. जीतेंद्र ने कहा कि बच्ची को अपनी बेटी की तरह परवरिश करेंगे. इधर, नवजात को कचरा में फेंकने से लोगों में नाराजगी है. लोगों ने कहा कि जिस मां ने नवजात को फेंका है, उसने महापाप किया है.
जानकारी के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय स्थित रिलायंस टावर के समीप आम का एक पेड़ है. वहां पास लोग कचरा फेंकते हैं. मंगलवार की दोपहर अचानक एक बच्चे के रोने की आवाज सुन कर वहां लोग जुट गये. जीतेंद्र व ममता भी वहां पहुंचे. उन लोगों ने बच्ची को कचरे के ढेर से निकाला और अपने घर ले गये. इधर,सीडब्ल्यूसी के सदस्य अलख नारायण सिंह ने कहा कि कचरे के ढेर में बच्ची मिली है. जीतेंद्र व ममता के घर में बच्ची है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement