Advertisement
रायडीह में पिता-पुत्री की हत्या!
गुमला : रायडीह थाना क्षेत्र के बांसडीह बरथु टोली गांव में बाप-बेटी की हत्या की सूचना है. अपराधियों ने सामुवेल खेस व उसकी बेटी हन्ना खेस की हत्या कर डैम में शव को फेंक दिया है. पुलिस ने हत्या की सूचना से इनकार किया है. सामुवेल का बेटा टीमन खेस जो गुमला में रहता है, […]
गुमला : रायडीह थाना क्षेत्र के बांसडीह बरथु टोली गांव में बाप-बेटी की हत्या की सूचना है. अपराधियों ने सामुवेल खेस व उसकी बेटी हन्ना खेस की हत्या कर डैम में शव को फेंक दिया है. पुलिस ने हत्या की सूचना से इनकार किया है. सामुवेल का बेटा टीमन खेस जो गुमला में रहता है, उसने बताया कि शाम को गांव के कुछ लोग आये थे. इनमें संजय भी था. उसने बताया कि तुम्हारे पिता व बहन की हत्या कर शव को डैम के समीप फेंक दिया गया है. तुम गुमला में क्या कर रहे हो. पिता व बहन की हत्या की सूचना पर टीमन डर गया है.
वह डर से गुमला में ही शरण लिये हुए है. टीमन ने बताया कि रात होने के कारण गांव नहीं गया. सुबह को गांव जाकर देखेंगे. बताया जा रहा है कि सामुवेल अपनी बेटी हन्ना को लेकर कस्तूरबा स्कूल रायडीह पहुंचाने जा रहा था, तभी किसी ने हत्या कर शव को डैम के पास फेंक दिया. थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक हत्या की सूचना नहीं मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement