Advertisement
बॉडी बिल्डिंग स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता सितंबर में
गुमला : बिरसा मुंडा बॉडी बिल्डिंग स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता को लेकर मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रवण साय की अध्यक्षता में बैठक हुई. गुमला में पहली बार होने वाले बिरसा मुंडा बॉडी बिल्डिंग स्टेट चैंपियनशिप को सफल बनाने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित करते हुए 25 सितंबर […]
गुमला : बिरसा मुंडा बॉडी बिल्डिंग स्टेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता को लेकर मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रवण साय की अध्यक्षता में बैठक हुई. गुमला में पहली बार होने वाले बिरसा मुंडा बॉडी बिल्डिंग स्टेट चैंपियनशिप को सफल बनाने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई.
प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित करते हुए 25 सितंबर को स्थानीय नगर भवन में प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपायुक्त श्रवण साय व आरक्षी अधीक्षक चंदन कुमार झा ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया. अधिकारियों ने कहा कि गुमला में इस प्रकार की प्रतियोगिता पहली बार होने जा रही है.
मौके पर उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्ह, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कन्हैया राजहंस, डीपीओ अरुण कुमार सिंह, डीइओ जयंत कुमार मिश्र, डीएसइ गनौरी मिस्त्री, डीडब्ल्यूओ अनिल कुमार, संचालन समिति के चेयरमैन रमेश कुमार चीनी, मोहम्मद इम्तियाज, मिन्हाजुद्दीन, फिरोज आलम व मोहम्मद नौशाद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement