चैनपुर : परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर बीए पार्ट टू की छात्रा 23 वर्षीया रश्मि एक्का (काल्पनिक नाम) ने चैनपुर के सेमला बरटोली निवासी राजू कुमार मिंज पर अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना 12 अगस्त की है.
प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि वह 12 अगस्त को चैनपुर कॉलेज आयी थी. लौटने के क्रम में राजू मिंज ने कॉलेज मोड़ के पास उसे रोका और छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर छतरपुर के मनोज तुरी के घर ले गया, जहां रात को दुष्कर्म किया. दूसरे दिन घटना की जानकारी किसी को नहीं देने की धमकी देते हुए उसे छोड़ दिया. डर से उसने परिवार वालों को जानकारी नहीं दी. इसी बीच 16 अगस्त को रश्मि कॉलेज गयी.
इस दिन भी राजू कुमार मिंज ने रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ की और उसकी साइकिल छीन ली और हर्रा अंबा कोना ले गया. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसे खोजने लगे. इसी बीच राजू के माता-पिता उसे लेकर उसके घर पहुंचे. उसने अपने परिजनों को पूरी बात बतायी. इसके बाद 17 अगस्त को ग्रामीणों ने बैठक की. घटना की पुष्टि होने पर ग्रामीणों ने आरोपी राजू की जम कर धुनाई कर दी और रस्सी से बांध कर चैनपुर थाना पहुंचाया.