प्रशासन ने सुध नहीं ली युवक आगे आये.
गुमला : युवकों ने श्रमदान कर गुमला शहर के टावर चौक के समीप गड्ढों को भरा. गड्ढों को मिट्टी मोरम से भरने के बाद सड़क चलने लायक हो गया है. चेंबर ऑफ काॅमर्स के कार्यकारिणी सदस्य हरजीत सिंह व विकास सिंह के अनुसार, नेशनल हाइवे-43 में गड्ढा की सूचना प्रशासन को दी गयी, इसके बाद ही इसे नहीं भरा गया.
इसके बाद हरजीत सिंह ने अपने पैसे से ट्रैक्टर से मिट्टी मोरम गिरा कर गड्ढों को भरा. यहां महीनों से गड्ढा था, जिससे आये दिन हादसे हो रहे थे. बरसात का पानी भी सड़क पर जमा हो गया था. इधर, स्वतंत्रता दिवस करीब है. टावर चौक शहीद स्मारक में माल्यार्पण व सलामी दी जाती है. हरजीत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोई खलल न पड़े व लोगों को आने-जाने में सहुलियत हो, इसके लिए युवकों के सहयोग से गड्ढाें को भरा गया.