27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर रोक की मांग

गुमला : जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने सोमवार को डीसी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंप कर अल्पसंख्यक एवं दलितों पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग की है. ज्ञापन में कहा है कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार प्रतिदिन बढ़ रहा है. हाल के दिनों में घटित घटना से […]

गुमला : जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने सोमवार को डीसी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंप कर अल्पसंख्यक एवं दलितों पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग की है.

ज्ञापन में कहा है कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार प्रतिदिन बढ़ रहा है. हाल के दिनों में घटित घटना से सभी अवगत हैं. मो इम्तियाज की हत्या कर पेड़ पर लटका दिया गया, लेकिन उसके परिवार को अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया. न ही इस घटना में संलिप्त पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया.

आठ जुलाई को हजारीबाग जिला में अल्पसंख्यक समुदाय के मो तौसिक को पुलिस झूठा केस दर्ज कर गिरफ्तार किया. उसे इतनी प्रताड़ना दी गयी कि उसके नाखून तक उखाड़ दियाे गये. उसकी मौत हो गयी. अगर सरकार इस पर रोक नहीं लगायेगी, तो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इसके विरुद्ध आंदोलन को विवश होगा. ज्ञापन सौंपने वालों में जफर इकबाल, सिमोन मिंज, राजनील तिग्गा, मो असलम, बिनोद तिर्की, शमशाद अंसारी सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें