13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम नहीं होना लिपिक की लापरवाही : उपायुक्त

गुमला : नगर भवन गुमला में 10 अगस्त को होनेवाली पेंशन अदालत की सफलता के लिए बुधवार को समीक्षा बैठक हुई.अध्यक्षता डीसी श्रवण साय ने की. डीसी ने कार्यालय प्रधानों एवं लिपिकों को उनके विभागों से सेवानिवृत्त या आकस्मिक मृत्यु के उपरांत पेंशनधारियों एवं आश्रितों को मिलने वाले लाभों के भुगतान में किसी भी प्रकार […]

गुमला : नगर भवन गुमला में 10 अगस्त को होनेवाली पेंशन अदालत की सफलता के लिए बुधवार को समीक्षा बैठक हुई.अध्यक्षता डीसी श्रवण साय ने की. डीसी ने कार्यालय प्रधानों एवं लिपिकों को उनके विभागों से सेवानिवृत्त या आकस्मिक मृत्यु के उपरांत पेंशनधारियों एवं आश्रितों को मिलने वाले लाभों के भुगतान में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं करने का निर्देश दिया.
डीसी ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों अथवा उनके आश्रितों को उनका लाभ देने में देरी करना अथवा सभी कागजात बना कर पेंशन चालू नहीं करना आपके कर्तव्यों की लापरवाही को दर्शाता है.
इसकी जिम्मेवारी संबंधित कार्यालय प्रधानों की है. भरनो अंचल कार्यालय के लिपिक बालेश्वर सिंह पर रिटायर्ड नाजिर का दो वर्षों से पेंशन रोके जाने पर फटकार लगाते हुए 10 दिन में पेंशन चालू करने का निर्देश दिया.
समाज कल्याण विभाग में वर्ष 2009 से रिटायर्ड कर्मियों की पेंशन अब तक चालू नहीं करने पर फटकार लगाते हुए तुरंत पेंशन भुगतान का निर्देश दिया. सिसई अंचल के मृत कर्मी मुनेश्वर के मृत्यु प्रमाण पत्रों की त्रुटि-निराकरण नहीं होने पर भी गहरी नाराजगी जतायी. मौके पर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिले स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों के कार्यालय प्रधान एवं लिपिक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें