Advertisement
पीएलएफआइ के दो उग्रवादी गिरफ्तार
पालकोट (गुमला) : पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को रिवाल्वर के साथ पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया, जबकि एक भागने में सफल रहा. पकड़े गये उग्रवादियों के नाम मोतीलाल राम व राहुल नायक है. दोनों पालकोट थाना क्षेत्र के तपकारा गांव के रहनेवाले हैं. वहीं भागनेवाला युवक राजेंद्र नायक है. इन दोनों को वाहन चेकिंग […]
पालकोट (गुमला) : पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को रिवाल्वर के साथ पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया, जबकि एक भागने में सफल रहा. पकड़े गये उग्रवादियों के नाम मोतीलाल राम व राहुल नायक है. दोनों पालकोट थाना क्षेत्र के तपकारा गांव के रहनेवाले हैं. वहीं भागनेवाला युवक राजेंद्र नायक है.
इन दोनों को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. बसिया के डीएसपी बच्चनदेव कुजूर के नेतृत्व में सोमवार को डहुडाड़ गांव मुर्गा के समीप वाहनों की चेकिंग हो रही थी. इसी क्रम में बसिया की ओर से बाइक पर आ रहे तीन युवक चेकिंग देख कर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दो उग्रवादियों को गिरफतार किया. वहीं एक बाइक लेकर भागने में सफल हो गया. डीएसपी बच्चनदेव कुजूर ने कहा कि गिरफ्तार दोनों पीएलएफआइ के एरिया कमांडर मिठ्ठू सिंह व पारस राम के लिए काम करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement