Advertisement
घाघरा : बोल बम से गूंजा देवाकी धाम
घाघरा : सावन माह की दूसरी सोमवारी को देवाकी बाबाधाम में भक्तों ने अहले सुबह से ही स्नान ध्यान कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया. मंदिर परिसर में सैकड़ों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा देवाकी बाबाधाम बोलबम के जयकारे से गूंजायमान हो उठा. शाम तक बाबाधाम में शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए भक्तों की […]
घाघरा : सावन माह की दूसरी सोमवारी को देवाकी बाबाधाम में भक्तों ने अहले सुबह से ही स्नान ध्यान कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया. मंदिर परिसर में सैकड़ों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
पूरा देवाकी बाबाधाम बोलबम के जयकारे से गूंजायमान हो उठा. शाम तक बाबाधाम में शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही. वहीं पार्वती मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. बाबाधाम मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा भक्तों के बीच खीर व सूजी हलवा का प्रसाद वितरण किया गया, सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.
आंजन धाम सेवा समिति के सौजन्य से जय माता दी ग्रुप द्वारा भक्ति जागरण का कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में देर शाम तक चलता रहा. जहां भोले बाबा के कई मनमोहक गीत घुंघुरू लागल कांवरिया किनी देहु, कुहुके कोयलिया भवानी भोरे विनसरवा हो जैसे मनमोहक गाने गुड्डू पाठक,आंसू कुमार, मनोहर कुमार व अन्य कलाकारों ने पेश किया.
मंदिर परिसर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कल्याण पदाधिकारी गणेश महतो, थाना प्रभारी राजेंद्र रजक, समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार, सचिव विजय साहू, किशोर जायसवाल, मुरली मनोहर सिंह, अमित नाग, प्रेम साहू, हंस सिंह, प्रेम जायसवाल, सचिन नाग, अमित ठाकुर, उत्तम कुमार, अखिलेश साहू, आशीष सोनी, विपुल सिंह व मीना कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement