Advertisement
अनुदान पर मिल रहा मछली का जीरा : सीमा
गुमला. गुमला जिले में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य विभाग ने मत्स्य पालकों के बीच मछली के जीरा का वितरण शुरू कर दिया है. सिसई, भरनो, घाघरा व गुमला प्रखंड में मत्स्य बीज प्राप्त करने के लिए संबंधित मत्स्य बीज प्रक्षेत्र से मत्स्य पालक संपर्क कर बीज प्राप्त कर सकते हैं. इस […]
गुमला. गुमला जिले में मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य विभाग ने मत्स्य पालकों के बीच मछली के जीरा का वितरण शुरू कर दिया है. सिसई, भरनो, घाघरा व गुमला प्रखंड में मत्स्य बीज प्राप्त करने के लिए संबंधित मत्स्य बीज प्रक्षेत्र से मत्स्य पालक संपर्क कर बीज प्राप्त कर सकते हैं.
इस संबंध में गुमला जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा कुजूर ने कहा है कि मत्स्य पालकों को अनुदान पर मछली का जीरा का वितरण किया जा रहा है. मत्स्य कार्यालय से संपर्क कर आसानी से अनुदान पर जीरा प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिए चार प्रखंडों के लिए प्रभारी की भी नियुक्ति की गयी है. इसमें सिसई प्रखंड के लिए मुगधा कुमारी टोप्पो को प्रभारी बनाया गया है.
इसी प्रकार भरनो प्रखंड के लिए मुगधा कुमारी, घाघरा के लिए मुगधा कुमारी व गुमला प्रखंड के लिए ओडिल कांति एक्का को प्रभारी मनाया गया है. इन क्षेत्रों के मत्स्य पालक उसी क्षेत्र के मत्स्य बीज प्रक्षेत्र से जीरा प्राप्त कर सकते हैं. सीमा कुजूर ने बताया कि 21 से 30 दिन का मत्स्य बीज प्रति हजार 100 रुपये में बिक रहा है. वहीं 30 दिन से दो माह का मत्स्य बीज प्रति हजार 200 रुपये व दो माह से ज्यादा का बीज प्रति हजार 400 रुपये में बेचा जा रहा है. इसमें अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के मत्स्य कृषकों को 20 प्रतिशत अनुदान पर मत्स्य बीज दिया जा रहा है. मत्स्य पालक प्रभारियों से संपर्क कर अनुदान पर बीज ले सकते हैं.
मछली पालन में जुटें किसान : गुमला जिला मछली पालन में आगे रहा है. यहां के किसान खेतीबारी के साथ बड़े पैमाने पर मछली का पालन करते हैं. अभी मौसम मछली पालन का है, इसलिए किसान मछली पालन में जुट गये हैं. विभिन्न तालाबों में कृषकों को मछली पालन करते हुए देखा जा रहा है. मत्स्य विभाग गुमला भी किसानों को मछली पालन के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, जिससे किसान मछली पालन कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement