गुमला : मयूरी ट्रस्ट कार्यालय लक्ष्मण नगर पोढ़ाटोली रोड फसिया में शिक्षक पात्रता परीक्षा कोचिंग के लिए अभ्यार्थियों का पंजीयन शुरू हो गया है. इच्छुक अभ्यार्थी ट्रस्ट कार्यालय में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक पंजीयन करा सकते है. यह जानकारी ट्रस्ट के समन्वयक बसंत कुमार गुप्ता ने दी.
बताया कि कोचिंग का शुभारंभ 31 जुलाई से होगा. वहीं प्रत्येक रविवार को कक्षा एक से पांच व छह से आठ तक के शिक्षक पात्रता परीक्षा का मॉक मॉडयूल टेस्ट 11 बजे से डेढ़ बजे तक लिया जायेगा.