Advertisement
नहीं बना राशन कार्ड, उपायुक्त से गुहार
गुमला : गुमला प्रखंड की कतरी पंचायत स्थित चुहरू, डुमरडीह व अहीरपुरवा गांव के 200 परिवार के लोग राशन कार्ड की मांग को लेकर कभी डीलर, कभी मुखिया, तो कभी प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगाने को विवश हैं. ग्रामीण दो बार डीलर के पास फार्म जमा कर चुके हैं. मुखिया से भी मुलाकात […]
गुमला : गुमला प्रखंड की कतरी पंचायत स्थित चुहरू, डुमरडीह व अहीरपुरवा गांव के 200 परिवार के लोग राशन कार्ड की मांग को लेकर कभी डीलर, कभी मुखिया, तो कभी प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगाने को विवश हैं. ग्रामीण दो बार डीलर के पास फार्म जमा कर चुके हैं. मुखिया से भी मुलाकात की है, लेकिन अभी तक ग्रामीणों को राशन कार्ड नहीं मिला है.
कहीं से कोई सुनवाई नहीं होने के बाद ग्रामीण गुरुवार को गुमला उपायुक्त से गुहार लगाने पहुंचे थे. ग्रामीणों ने बताया कि राशन कार्ड के लिए डीलर रामजनम कुमार के यहां दो बार फार्म जमा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कार्ड नहीं बना. मुखिया अरुणा एक्का से भी मुलाकात कर राशन कार्ड बनवाने की दिशा में पहल करने मांग कर चुके हैं.
गीता देवी, देवंती देवी, लालो देवी, जयमंती देवी, बिगो देवी, हिरमैत देवी, सुगी देवी, सुनी देवी, गीता उरांव, लेदो देवी, रजमुनिया देवी व रीना भगत ने बताया कि गांव के लोगों का मुख्य पेशा कृषि और मजदूरी है. इसमें कई परिवार के लोग संपन्न भी हैं, लेकिन संपन्न परिवारों का कार्ड बन गया है और रोजमर्रा का जीवन यापन करने वालों को उपेक्षित किया गया है. सबसे बड़ी समस्या केरोसिन की है.
डीलर से केरोसिन मिलता नहीं है. मजबूरी में बाजार से 40 से 50 रुपये प्रति लीटर खरीदनी पड़ती है. ग्रामीणों ने राशन कार्ड बनवाने की मांग की और राशन कार्ड बनने तक राशन दुकान से केरोसिन उपलब्ध कराने की भी मांग की कराया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement