27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागफेनी के 52 एकड़ में बनेगा आइआरबी का कैंप

गुमला से 15 किमी दूर नागफेनी सिलाफारी गांव में कैंप के लिए जमीन उपलब्ध है. पहले चरण में 80 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है. जमीन का एनओसी के बाद काम शुरू होगा. दुर्जय पासवान गुमला : गुमला जिले में इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी) कैंप की स्थापना होगी. कैंप निर्माण की कवायद शुरू कर […]

गुमला से 15 किमी दूर नागफेनी सिलाफारी गांव में कैंप के लिए जमीन उपलब्ध है. पहले चरण में 80 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है. जमीन का एनओसी के बाद काम शुरू होगा.
दुर्जय पासवान
गुमला : गुमला जिले में इंडियन रिजर्व बटालियन (आइआरबी) कैंप की स्थापना होगी. कैंप निर्माण की कवायद शुरू कर दी गयी है. कैंप के लिए गुमला जिले के नागफेनी सिलाफारी गांव में जगह का चयन किया गया है. यहां 52़ 96 एकड़ जमीन है. पुलिस की नजर में यह उपयुक्त है. हालांकि बिशुनपुर प्रखंड के जाहूप कोकोटोली में भी कैंप के लिए जगह देखी गयी है.
यहां 76.19 एकड़ भूखंड है. ऐसे पुलिस विभाग की नजर सिलाफारी की जमीन पर है, क्योंकि यह नेशनल हाइवे-23 के किनारे है. सब कुछ ठीक रहा, तो सिलाफारी में जल्द कैंप का निर्माण शुरू होगा. इसके लिए पुलिस विभाग ने पहले चरण में 80 लाख 50 हजार रुपये की मांग सरकार से की है, जिससे आइआरबी कैंप के निर्माण का कार्य शुरू किया जा सके. डीएसपी कपिंद्र उरांव ने बताया कि गुमला में आइआरबी कैंप की स्थापना होगी. इसके लिए नागफेनी सिलाफारी गांव का चयन किया गया है. वरीय पुलिस पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी है. आइआरबी के अधिकारियों को जगह दिखायी गयी है. उन्हें जगह पसंद है.
एएसपी और डीएसपी ने बैठक कर िकया िवमर्श
नागफेनी सिलाफारी गांव में आइआरबी कैंप की स्थापना को लेकर गुरुवार को एएसपी पवन कुमार सिंह व डीएसपी कपिंद्र उरांव ने बैठक कर विचार-विमर्श किया. कैंप बनाने के लिए की गयी तैयारी को लेकर पुलिस विभाग को पत्र लिखने की बात कही गयी. ऐसे गुमला में चार साल से आइआरबी के जवान विभिन्न थानों में रह कर ड्यूटी कर रहे हैं.
कैंप के लिए उपलब्ध जमीन
कैंप के लिए लगभग 50 एकड़ जमीन की जरूरत है. इसमें सिलाफारी गांव में 52.96 एकड़ भूखंड का चयन किया गया है. वहीं जाहूप कोकोटोली में 76.19 एकड़ भूखंड है. इन दोनों गांव में से किसी एक स्थान पर कैंप बनेगा.
आइआरबी कैंप में क्या-क्या रहेगा
कैंप में जवानों के रहने के लिए भवन, आइआरबी के कमांडेंट, डिप्टी कमांडेंट, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर के लिए क्वार्टर बनेगा. कैंप के अंदर आइआरबी का कार्यालय भी होगा. इसके अलावा आइआरबी के अधिकारियों व जवानों के बच्चों के रहने व स्कूल की पढ़ाई की व्यवस्था भी करनी है. कैंप में पानी, बिजली व सड़क की व्यवस्था रहेगी.
यहां जरूरत रकी है आइआरबी कैंप
नक्सली गतिविधियों व क्षेत्र के विकास को देखते हुए गुमला जिले में आइआरबी कैंप की स्थापना की जा रही है. ऐसे इसकी तैयारी चार साल से चल रही है, लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण अभी तक मामला लटका हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें