Advertisement
विधायक प्रतिनिधि पर बिफरे स्वास्थ्य मंत्री
गुमला : स्वास्थ्य मंत्री सह प्रभारी मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी उस समय गुस्सा से आग बबूला हो उठे, जब उनके समक्ष हाथी प्रभावितों को सहयोग करने का मुद्दा उठाया गया. मंत्री ने विधायक चमरा लिंडा के प्रतिनिधि सतीश प्रसाद को बैठक स्थल से बाहर निकलने के लिए कहा. मंत्री के इस कथन के बाद श्री प्रसाद […]
गुमला : स्वास्थ्य मंत्री सह प्रभारी मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी उस समय गुस्सा से आग बबूला हो उठे, जब उनके समक्ष हाथी प्रभावितों को सहयोग करने का मुद्दा उठाया गया. मंत्री ने विधायक चमरा लिंडा के प्रतिनिधि सतीश प्रसाद को बैठक स्थल से बाहर निकलने के लिए कहा. मंत्री के इस कथन के बाद श्री प्रसाद भी खड़ा होकर सवाल जवाब करने लगे. 15 मिनट तक मामला गरम रहा. विधायक प्रतिनिधि जब बैठक से बाहर जाने लगे, तो बाद में मंत्री ने उन्हें रोका. विधायक प्रतिनिधि ने हाथी से प्रभावित लोगों को तत्काल सहयोग करने की मांग को लेकर 20 सूत्री की बैठक में मंत्री से अधिकारियों को दिशा निर्देश देने की मांग की. मंत्री ने नियम का हवाला देते हुए कहा कि प्रभावित लोगों को नियम के तहत सहयोग किया जायेगा.
इस पर विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि अगर नियम से चलियेगा तो गरीब लोगों को इस बरसात में परेशानी होगी. इसी बात को लेकर मंत्री भड़क गये और प्रतिनिधि को बाहर जाने के लिए कहा. गाैरतलब हो कि बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में बीते कई दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है. इस बरसात में हाथियों ने कई घरों को ध्वस्त कर दिया. घर में रखे अनाज को भी नष्ट कर दिया. घर ध्वस्त होने के बाद कई परिवार बेघर हो गये हैं. लोग दूसरे घरों में आश्रय लिये हुए हैं.
गरीब जनता है सर्वोपरि : लालदेव
झामुमो के केंद्रीय सदस्य लालदेव भगत ने कहा कि मंत्री को इस प्रकार नहीं बोलना चाहिए. वे सभी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जनता के हितों के बारे में उनका सोचना मुख्य दायित्व है. यहां गरीब जनता को सहयोग करने की बात हो रही थी. मंत्री नियम कानून का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ने में लगे हुए थे, जो गलत है.
मंत्री ने गुमला में नहीं किया रात्रि विश्राम
बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि जनता के लिए मैं काम कर रहा हूं. सभी समस्याअों को दूर किया जायेगा. जहां तक गांवों में रात्रि विश्राम करने की बात है, अभी तक मैंने किसी गांव में रात्रि विश्राम नहीं किया है. रात्रि विश्राम के लिए सीएम ने कहा है. अस्पताल में दवाओं की कमी पर उन्होंने कहा कि कोई कमी नहीं है. डॉक्टर कम हैं, इस पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में डॉक्टरों की कमी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement