27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब चार इइ से मांगा स्पष्टीकरण

आयोजन. विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बुलायी गयी थी बैठक गुमला : गुमला डीसी श्रवण साय ने चार कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है. इनमें पीएचइडी के इइ , लघु सिंचाई विभाग के इइ, जलपथ प्रमंडल चैनपुर-वन के इइ व जलपथ प्रमंडल चैनपुर-टू के इइ शामिल हैं. चारों इइ सोमवार को बैठक से गायब […]

आयोजन. विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बुलायी गयी थी बैठक
गुमला : गुमला डीसी श्रवण साय ने चार कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है. इनमें पीएचइडी के इइ , लघु सिंचाई विभाग के इइ, जलपथ प्रमंडल चैनपुर-वन के इइ व जलपथ प्रमंडल चैनपुर-टू के इइ शामिल हैं. चारों इइ सोमवार को बैठक से गायब थे, जिससे डीसी नाराज हुए.
उन्होंने इइ की अनुपस्थिति में बैठक में भाग लेने पहुंचे उनके कनीय अधिकारी व इंजीनियरों को लौटा दिया. डीसी ने पूछा कि आखिर कार्यपालक अभियंता कहां गये, इसपर कनीय अधिकारियों ने कहा कि इइ साहब रांची बैठक में भाग लेने गये हैं.
इसपर डीसी ने कनीय अधिकारियों को लौटाते हुए कहा कि योजनाओं की समीक्षा बाद में होगी. हालांकि शुरू में डीसी ने बैठक के दौरान लघु सिंचाई, जल संसाधन व पीएचइडी से संचालित योजनाओं की जानकारी ली, लेकिन अधिकारियों ने अधूरी जानकारी दी, जिससे डीसी नाराज हो गये. डीसी ने कहा कि आप विभाग के हैं, लेकिन आपको योजना की सही जानकारी नहीं है.
डीसी ने पूछा कि अभी तक अपर शंख जलाशय क्यों शुरू नहीं हुआ है, जबकि अप्रैल मार्च माह में ही शुरू होना था. श्रृंखला चेकडैम की स्थिति के बारे में पूछा. कतरी, धनसिंह व मसरिया डैम में होने वाले काम के बारे में जानकारी ली. वहीं पीएचइडी से शौचालय निर्माण की प्रगति की जानकारी लेते हुए लक्ष्य को पूरा करने के लिए कहा गया.
डीसी ने कहा कि पहले बिशुनपुर व जारी प्रखंड को ओडीएफ करना था, अब सिसई व रायडीह दो नया ब्लॉक भी जुड़ गया है, जिसे ओडीएफ करना है. पीएचइडी के जिला समन्वयक मनोज कुंवर ने बताया कि 14 पंचायत में से नौ पंचायत को खुले में शौच मुक्त कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें