13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर से मानव तस्कर गिरफ्तार

भरनो प्रखंड की तीन लड़कियों को मानव तस्कर दिल्ली में बेचने ले जा रहे थे. कानपुर पुलिस ने तीनों लड़कियों को मानव तस्कर से मुक्त करा लिया. कानपुर से गुमला लायी गयी लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. गुमला : भरनो प्रखंड की तीन लड़कियां दिल्ली में बिकने से बच गयी. कानपुर पुलिस […]

भरनो प्रखंड की तीन लड़कियों को मानव तस्कर दिल्ली में बेचने ले जा रहे थे. कानपुर पुलिस ने तीनों लड़कियों को मानव तस्कर से मुक्त करा लिया. कानपुर से गुमला लायी गयी लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
गुमला : भरनो प्रखंड की तीन लड़कियां दिल्ली में बिकने से बच गयी. कानपुर पुलिस ने तीनों लड़कियों को मानव तस्कर विजय महतो से मुक्त कराया. पुलिस ने विजय को गिरफ्तार कर कानपुर जेल भेज दिया.
तीनों लड़कियों को कानपुर से गुमला लाया गया. सोमवार को सीडब्ल्यूसी में पूछताछ के बाद लड़कियों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. लड़कियां भरनो स्कूल में पढ़ती है. लड़कियों ने कहा कि गरमी छुट्टी थी. घुमाने के बहाने दिल्ली ले जा रहे थे. अब किसी के बहकावे में आकर कहीं नहीं जायेंगे.
जांच में पकड़ी गयीं
जानकारी के अनुसार, मई माह में गरमी छुट्टी को लेकर स्कूल बंद था. तीनों लड़कियों में एक लड़की की चाची का संपर्क जयश्री से था. जयश्री दिल्ली में प्लेसमेंट एजेंसी चलाती है.
सने तीनों लड़कियों से संपर्क किया और बोली कि घुमने के लिए दिल्ली चलो. इसके बाद मानव तस्कर विजय महतो तीनों लड़कियों को दिल्ली ले जा रहा था, तभी कानपुर में रेलवे पुलिस व टीटी ने जांच के क्रम में पूछताछ की, तो लड़कियों के दिल्ली ले जाने का मामला सामने आया.
कानपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़कियों को बाल गृह के संरक्षण में रखा और मानव तस्कर को जेल भेज दिया. लड़कियों के घर का पता कर तीनों को सोमवार को गुमला लाया गया. इसके बाद परिजनों को बुला कर उन्हें सौंप दिया गया. सीडब्ल्यूसी सदस्य डॉ अशोक मिश्र ने कहा कि तीनों लड़कियों को दिल्ली में बेचने की योजना था, लेकिन कानपुर पुलिस के प्रयास से लड़कियां बिकने से बच गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें