12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाता नहीं खुला, तो एचएम का वेतन रुकेगा

गुमला : डीसी श्रवण साय ने जिले के सभी सरकारी व अल्पसंख्यक विद्यालयों के प्रधानों को 30 जून तक संबंधित विद्यालय के छात्र-छात्राओं का बैंक में खाता खोलने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि खाता नहीं खुलने पर संबंधित विद्यालय के प्रधान के वेतन पर रोक लगा दी जायेगी. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक से […]

गुमला : डीसी श्रवण साय ने जिले के सभी सरकारी व अल्पसंख्यक विद्यालयों के प्रधानों को 30 जून तक संबंधित विद्यालय के छात्र-छात्राओं का बैंक में खाता खोलने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि खाता नहीं खुलने पर संबंधित विद्यालय के प्रधान के वेतन पर रोक लगा दी जायेगी.
शिक्षा सचिव आराधना पटनायक से मिले निर्देश के आलोक में शनिवार को डीसी ने अपने कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग व जिला कल्याण विभाग की समीक्षा की. शिक्षा विभाग की समीक्षा में डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा व डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो ने बताया कि बैंक में बच्चों का खाता खोलने की दिशा में कार्य धीमी गति से चल रहा है. इस पर डीसी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि बैंक खाता के माध्यम से ही दी जानी है.
30 जून तक विद्यालय प्रधान के माध्यम से हर हाल में बच्चों का खाता बैंक में खुलवाना सुनश्चित करें. डीएसइ व डीइओ ने बताया कि जिन-जिन बच्चों का खाता अभी तक बैंक में नहीं खुला है, उनका खाता खोलने के लिए बैंक में आवेदन जमा किया हुआ है.
डीसी ने अब तक जिले में सरकारी व अल्पसंख्यक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को बैंक खाता के माध्यम से दी गयी छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की. 30 जून तक खाता खुलते ही शेष छात्र-छात्राओं के खाता में छात्रवृत्ति की राशि देने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें