29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब गोलमाल है भाई सब गोलमाल है

जुआ से बरामद छह लाख कहां गये? गुमला शहर के गोकुल नगर से पुलिस ने कुछ जुआरियों को पकड़ा था. जुआ स्थल से छह लाख रुपये बरामद हुए थे़, लेकिन पुलिस ने 22 हजार रुपये ही दिखाये़ एक अधिकारी ने रुपये से भरा थैला गायब कर दिया़ अधिकारी की करतूत जांच के घेरे में है. […]

जुआ से बरामद छह लाख कहां गये?
गुमला शहर के गोकुल नगर से पुलिस ने कुछ जुआरियों को पकड़ा था. जुआ स्थल से छह लाख रुपये बरामद हुए थे़, लेकिन पुलिस ने 22 हजार रुपये ही दिखाये़ एक अधिकारी ने रुपये से भरा थैला गायब कर दिया़ अधिकारी की करतूत जांच के घेरे में है.
दुर्जय पासवान
गुमला : सब गोलमाल है भाई, सब गोलमाल है. इन चंद गीत के लाइन के पीछे लाखों रुपये का खेल छिपा है. यह खेल गुमला पुलिस विभाग से जुड़ा है. खेल जुआ का है. इस खेल में एक पुलिस अधिकारी ने बड़ा गोलमाल किया है. जुआ से बरामद मोटी रकम की चर्चा जुआरियों तक सीमित नहीं है, पुलिस के कई अफसरों के जुबां पर भी यह चर्चा चल रही है.
क्या है माजरा
घटना 17 जून की है. घटना स्थल गुमला शहर के रिहाइशी मुहल्ला गोकुल नगर की है. पुलिस को सूचना मिली कि गोकुल नगर स्थित एक घर में लाखों रुपये का जुआ हो रहा है, तुरंत एक पुलिस अधिकारी ने टीम बनायी. बिना वरीय अधिकारी को सूचना दिये जुआ स्थल पर पहुंच गये.
वर्दी वालों को देख कर जुआरियों के बीच अफरा तफरी मच गयी. कुछ ने भागने का प्रयास किया, तो जवानों ने धर दबोचा. कुछ ने पैसा समेटने का प्रयास किया, तो पुलिस अधिकारी ने पैसा पर झपटा मार दिया. छह से साढ़े छह लाख रुपये होंगे. पुलिस अधिकारी ने उसे थैले में डाल लिया. इसके बाद जुआ स्थल से 22 जुआरियों को पकड़ कर थाना ले आयी. इसमें कई जुआरी अच्छे घराने से थे, तो कुछ का पेशा जुआ खेलाना व खेलना है.
अब यहां पैसा के गोलमाल की कहानी देखिये. एक पुलिस अधिकारी रुपये से भरा बैग थाना तक लेकर गये, लेकिन मन में थोड़ा लोभ हुआ, तो वे पूरा पैसा थाना से ही लेकर निकल गये. जब लौटे, तो 22 हजार रुपये शो किये. इस मामले में 22 जुआरियों पर केस भी हुआ और थाने से जमानत भी दे दी गयी. इधर, कुछ अधिकारियों को पैसा नहीं मिला, तो पुलिसकर्मियों में ही चर्चा का बाजार छा गया. इधर, पुलिस अधिकारी द्वारा छह लाख रुपये के गोलमाल की सूचना गुमला के पुलिस अधीक्षक चंदन झा को भी है, लेकिन वे कुछ बोलने को तैयार नहीं है. उन्होंने इतना जरूर कहा कि मामले की जांच चल रही है.
जुआ की खबर अखबार में छपी थी
गुमला में लाखों रुपये का जुआ होता है. जुआ में लाखों रुपये हारने के कारण ही शहर के एक जाने-माने व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली थी. यह समाचार अखबार में लगातार कई किस्तों में छपी थी.
इसके बाद गुमला के एक अधिकारी हरकत में आये. पहले उन्होंने पता किया कि कहां मोटी रकम का जुआ होता है. इसके बाद उन्होंने जुआ स्थल पर छापा मारा और 22 जुआरियों को धर दबोचा और लाखों रुपये बरामद किया.
छापामारी के बाद रेट बढ़ गया है
जुआ के खेल में कहीं न कहीं पुलिस के कुछ लोगों की मिलीभगत है. यही वजह है कि गोकुल नगर में छापा पड़ने के बाद अन्य स्थानों पर हो रहे जुआ के खेल में पुलिस का रेट बढ़ गया है. शहर के कई स्थानों पर अभी भी जुआ हो रहा है. इसमें कई अधिकारियों का भी पैसा बंधा हुआ है.
इंट्री फीस के साथ चिकन का मजा
गुमला में कई स्थानों पर बड़े शहरों की तर्ज पर जुआ हो रहा है. जुआ खेलाने वाले जुआरियों से इंट्री फीस लेते हैं. इंट्री फीस देने वालों को शराब के साथ चिकन, मटन व जुआरियों की पसंद के अनुसार चखना परोसा जाता है. यहां तक कि दूसरे जिले के लोग भी गुमला में जुआ खेलने पहुंच रहे हैं. सुबह दस बजे से रात सात बजे तक जुआ का मजमा लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें