Advertisement
पीएलएफआइ ने दो भाइयों को पीटा, पांच लाख लेवी मांगी
14-15 उग्रवादी आये थे दोनों भाई ट्रैक्टर मालिक हैं बसिया(गुमला) : बसिया के आरया गांव निवासी शंकर साहू व संदीप साहू को पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने मंगलवार की रात को जम कर पीटा. दोनों घायल हैं, जिनका बसिया रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. शंकर व संदीप दोनों भाई हैं और ट्रैक्टर के मालिक […]
14-15 उग्रवादी आये थे
दोनों भाई ट्रैक्टर मालिक हैं
बसिया(गुमला) : बसिया के आरया गांव निवासी शंकर साहू व संदीप साहू को पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने मंगलवार की रात को जम कर पीटा. दोनों घायल हैं, जिनका बसिया रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
शंकर व संदीप दोनों भाई हैं और ट्रैक्टर के मालिक हैं. उग्रवादियों ने दोनों से पांच लाख रुपये लेवी मांगी है. लेवी नहीं देने पर पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी है. उग्रवादियों की धमकी से पूरा परिवार डरा हुआ है. पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.
इधर, बसिया थाने में पीएलएफआइ के एरिया कमांडर बादल लोहरा सहित 14-15 उग्रवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने बुधवार को उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए आरया व आसपास के क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया. देर रात तक पुलिस अभियान चलाती रही, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली है.
14-15 उग्रवादी घर पहुंचे थे
बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को शंकर व संदीप अपने घर पर थे, तभी 14-15 उग्रवादी आरया गांव पहुंचे और दोनों के घर को घेर लिया. हवाई फायरिंग की. इसके बाद शंकर व संदीप को घर सेबाहर निकाल कर पीटा. जाते-जाते उग्रवादियों ने धमकी दी कि लेवी की राशि नहीं मिली, तो इससे भी बुरा अंजाम होगा.
शंकर ने बताया कि 19 जून को बादल लोहरा ने फोन कर पांच लाख रुपये लेवी की मांग की. लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. फोन पर कोई जवाब नहीं देने के बाद 21 जून को बादल लोहरा के दस्ते का एक सदस्य कोनवीर बाजार में आकर शंकर से भेंट की. बोला : समय से पैसा दे दें, नहीं तो मार देंगे. जब पैसा देने से इनकार किया, तो रात को उग्रवादी घर पर आये और मारपीट की.
प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. उग्रवादियों की धर पकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
बच्चनदेव कुजूर, एसडीपीओ, बसिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement