Advertisement
हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
रीता हत्याकांड : अनिल के कहने पर गोली मारी पुलिस ने बसिया थाना क्षेत्र के कोनवीर नवाटोली में हुए रीता कुमारी हत्याकांड का खुलासा कर लिया है़ इस मामले में पुलिस ने तीन लाेगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना का मास्टर माइंस पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है़ इनके पास से […]
रीता हत्याकांड : अनिल के कहने पर गोली मारी
पुलिस ने बसिया थाना क्षेत्र के कोनवीर नवाटोली में हुए रीता कुमारी हत्याकांड का खुलासा कर लिया है़ इस मामले में पुलिस ने तीन लाेगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना का मास्टर माइंस पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है़ इनके पास से पुलिस को कई सामान भी बरामद किये हैं.
गुमला : बसिया थाना क्षेत्र के कोनवीर नवाटोली में गत 10 जून को हुए रीता कुमारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है़ इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें पालकोट खिजुरटोली के संजय उरांव, बासिल इंदवार उर्फ लंगड़ा व प्रदीप उरांव शामिल हैं.
इनके पास से पुलिस ने 315 बोर का एक देसी कारबाइन, 315 बोर का डबल बैरल का एक देसी पिस्तौल, तीन गोली व दो मोबाइल बरामद किया है. पुलिस इससे पहले रीता हत्याकांड के मास्टर माइंड लौवाकेरा गांव के अनिल महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इधर, पुलिस की गिरफ्त में आये संजय, बासिल व प्रदीप ने अपने बयान में कहा है कि अनिल के कहने पर उन लोगों ने रीता के घर में घुस कर उसे गोली मारी थी.
एेसे पकड़े गये अपराधी
नौ जून की रात को रीता की हत्या हुई और 10 जून को पुलिस ने मामले का अनुसंधान करते हुए अनिल महतो को पकड़ा. पूछताछ में अनिल ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए अपने अन्य तीन साथियों के नाम बताये थे. इसके बाद पुलिस लगातार संजय, बासिल व प्रदीप को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चला रही थी. सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग तेतरा पहाड़ के समीप अंबाटोली मोड़ पर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं.
इसी सूचना पर एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. इसमें इंस्पेक्टर जेएस मुरमू, थानेदार चक्रवर्ती कुमार राम, पुलिस अवर निरीक्षक विपिन कुमार दुबे, पुलिस अवर निरीक्षक मुक्ति नारायएा सिंह व पुलिस बल के जवान थे. पुलिस ने अंबामोड़ के पास घेराबंदी कर तीनों लोगों को पकड़ा. पूछताछ में तीनों ने अपना नाम संजय, बासिल व प्रदीप बताया. उन्होंने रीता हत्याकांड की बात भी स्वीकार की.
भाई की प्रेमिका थी रीता
एसपी चंदन झा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सुनील कुमार महतो व रीता कुमारी दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे. वह रीता को कोनवीर नवाटोली में एक घर में किराया पर रखे हुए था.
इसकी जानकारी जब सुनील के बड़े भाई अनिल महतो को हुई, तो वह गुस्सा हो उठा, क्योंकि सुनील शादीशुदा था. उसके तीन बच्चे भी थे. अनिल को यह अच्छा नहीं लगा. पहली पत्नी व तीन बच्चों का जीवन बरबाद न हो जाये, इसलिए अनिल ने रीता को मारने की योजना बनायी. इसके लिए उसने अपने तीन साथियों का सहयोग लिया, जो आपराधिक छवि के के थे. हत्या के दिन सभी लोगों ने मुर्गा-भात खाया. इसके बाद रात को रीता के घर पहुंच कर उसे गोली मार दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement