Advertisement
पुलिस स्कूल भवन के अंदर और बच्चे बाहर पेड़ के नीचे पढ़ रहे हैं
दुर्जय पासवान गुमला : वर्दी वाले अंकल (पुलिस) ने स्कूल भवन पर कब्जा कर लिया है, जिससे हम बच्चे स्कूल के बाहर पेड़ के नीचे पढ़ाई कर रहे हैं. 86 दिन से इसी प्रकार पाठशाला चल रही है. यह कहना है बिशुनपुर प्रखंड के जमटी गांव के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों का़ इस […]
दुर्जय पासवान
गुमला : वर्दी वाले अंकल (पुलिस) ने स्कूल भवन पर कब्जा कर लिया है, जिससे हम बच्चे स्कूल के बाहर पेड़ के नीचे पढ़ाई कर रहे हैं. 86 दिन से इसी प्रकार पाठशाला चल रही है. यह कहना है बिशुनपुर प्रखंड के जमटी गांव के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों का़ इस क्षेत्र में भाकपा माओवादी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए पुलिस ने अस्थायी रूप से पुलिस कैंप की स्थापना की है.
25 मार्च से झारखंड जगुवार के जवान यहां कैंप कर रहे हैं. इस क्षेत्र में कोई दूसरा सरकारी भवन नहीं है. इस कारण पुलिस विभाग ने स्कूल के नौ कमरों पर कब्जा कर लिया है. यहां तक कि अधूरे व जर्जर भवन पर भी जवान रहे हैं.
स्कूल भवन पर कब्जा होने पर ग्रामीणों ने कहा : 86 दिन हमारे बच्चे किसी प्रकार पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ाई किये, लेकिन बरसात में हमारे बच्चे कैसे पढ़ेंगे. स्कूल प्रबंधन ने डीसी को ज्ञापन सौंप कर स्कूल भवन उपलब्ध कराने की मांग की है.
इस कारण पुलिस ने कैंप बनाया : गुमला से 90 किमी दूर जमटी व आसपास के दर्जनों गांव से भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता नकुल यादव द्वारा नक्सली दस्ता बनाने के लिए बच्चों की मांग की गयी है.
इससे ग्रामीण दहशत में हैं. कुछ बच्चों को नक्सली उठा कर भी ले गये हैं. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने गांव के लोगों को सुरक्षा देने व नक्सली प्रभाव को कम करने के लिए जमटी में पुलिस कैंप की स्थापना की है.
पुलिस भवन खाली नहीं कर रही : एचएम : स्कूल के एचएम उपेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि हमें कहा गया था कि एक माह के लिए स्कूल भवन दे दें. उस समय गरमी थी, इसलिए पेड़ के नीचे बच्चों को पढ़ाने लगे, पर अब तीन माह होने जा रहा है. पुलिस स्कूल भवन खाली नहीं कर रहा है.
बरसात में बच्चे कहां पढ़ेंगे : अध्यक्ष : ग्राम शिक्षा समितिा के अध्यक्ष शिवराज उरांव ने कहा : पुलिस ने भवन पर कब्जा कर लिया है. मजबूरन बच्चों को पेड़ के नीचे पढ़ाना पड़ रहा है. बरसात शुरू हो गया है. अब बच्चों को कहां पढ़ायेंगे.
बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है. 10 दिनके अंदर स्कूल भवन से पुलिस को हटा कर कहीं और शिफ्ट किया जायेगा.
श्रवण साय, डीसी, गुमला.
भवन की मरम्मत हो रही है. स्कूल से 10 दिन के अंदर पुलिस जवान को हटा लिया जायेगा.
चंदन झा, एसपी, गुमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement