चैनपुर (गुमला) : नपुर प्रखंड में मंगलवार को दो स्थानों पर वज्रपात हुआ. इसमें एक महिला की मौत हो गयी, वहीं आदिम जनजाति के दो नगेशिया बच्चे इसकी चपेट में आकर झुलस गये़ इन्हें चैनपुर अस्पताल के बाद गुमला रेफर कर दिया गया. पहली घटना रैनटोली गांव में घटी.
यहां 25 वर्षीया विधवा महिला सिसका खलखो अपराह्न करीब चार बजे वज्रपात की चपेट में आ गयी़ जिससे उसकी मौत हो गयी़ सिसका के तीन बच्चे हैं. वहीं सदान बुकमा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से आठ साल की रूपा नगेशिया व दो वर्ष का देवा नगेशिया झुलस गया़