14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच के बाद ही किसी को जेल भेंजे : एसपी

गुमला : सोमवार को एसपी चंदन झा ने अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पहले सभी से परिचय प्राप्त किया. एसपी ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक काम करने के लिए कहा. श्री झा ने कहा कि किसी बेकसूर को बिना जांच किये जेल नहीं भेजना है. किसी […]

गुमला : सोमवार को एसपी चंदन झा ने अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पहले सभी से परिचय प्राप्त किया. एसपी ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक काम करने के लिए कहा. श्री झा ने कहा कि किसी बेकसूर को बिना जांच किये जेल नहीं भेजना है.

किसी को पकड़े, तो पहले उसकी जांच करें. डीएसपी की जांच प्रतिवेदन के बाद ही किसी को जेल भेजना है. जनता व पुलिस की दूरी को कम करते हुए काम करना है. एक-दूसरे थानेदार मिल कर काम करें. कहीं कोई सूचना मिले, तो उसे आदान-प्रदान करें. हाइकोर्ट व पुलिस मुख्यालय के मामलों का जल्द निष्पादन करें.

किसी भी मामला को लंबित नहीं रखना है. एसपी ने कहा कि कोई भी मामला हो, तुरंत उसकी जानकारी मुझे दें या फिर डीएसपी को बतायें. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एसपी ने कहा कि एंटी नक्सल ऑपरेशल चल रहा है. बहुत जल्द रूद्र टू ऑपरेशन भी शुरू होगा. बैठक में एएसपी पवन कुमार सिंह, गुमला एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, बसिया एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, मुख्यालय डीएसपी कपिंद्र उरांव, इंस्पेक्टर जेएस मुमरू, इंस्पेक्टर इंद्रमणि चौधरी, थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा, अशोक कुमार, चक्रवती राम, श्याम बिहारी मांझी, नित्यानंद महतो, मणिलाल राणा, धर्मनाथ ठाकुर, धर्मपाल कुमार, विनोद कुमार व राजेंद्र रजक सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें