घाघरा : घाघरा प्रखंड के शिवसेरेंग गांव में चार साल में वज्रपात से एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत हो गयी. बच्चों की लगातार हुई मौत से उसकी मां झबरी देवी सदमे में आ गयी और वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गयी है. प्रशासन द्वारा कोई सहयोग नहीं करने के कारण झबरी का इलाज नहीं हो सका. परिवार के लोग भी गरीबी में जी रहे हैं. झबरी की स्थिति को देखते हुए कल्याणकारी मानव विकास संस्था ने उसके इलाज का बीड़ा उठाया है.
संस्था के सचिव अनिरुद्ध चौबे ने कहा कि झबरी के इलाज की पूरी व्यवस्था की जायेगी़ अनिरुद्ध चौबे, समाजसेवी भीम यादव, शिक्षक ब्रजेश पाठक सूचना मिलने पर शिवसेंरेंग गांव पहुंचे और मृतक के घर जाकर जानकारी ली़ ज्ञात हो कि वज्रपात से नौ साल के संदीप यादव, विष्णु यादव, किशुन यादव व बहन सरिता की चार साल के अंदर में मौत हुई है.
सभी की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी़ परिवार के पास बीपीएल नंबर है, लेकिन प्रशासन ने कोई सहायता नहीं की. यहां तक कि प्राकृतिक आपदा के तहत राहत नहीं मिला. घर का मुखिया मोहन यादव ईंट भट्ठा कमाने गया हुआ है. इस पर सचिव अनिरुद्ध चौबे ने एक क्विंटल चावल उपलब्ध कराया है.