गुमला : बोंडेकेरा बाजार से लौट रहे थे व्यवसायी अजय सिंह व मजदूर राजू केरकेट्टा
बसिया(गुमला) : बसिया थाना क्षेत्र के द्वारसेनी रायटोली में शुक्रवार की रात पीएलएफआइ के उग्रवादियाें ने दो युवकाें की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतकों में बोंडेकेरा बगीचाटोली के राजू केरकेट्टा (19) व बोंडेकेरा गांव के अजय सिंह (32) शामिल हैं. दोनों बोंडेकेरा बाजार से पैदल अपने घर लौट रहे थे.
दो बाइक से पहुंचे हथियारबंद उग्रवादी दोनों को घर के सामने से उठा कर ले गये. चार किमी दूर द्वारसेनी रायकेरा ले जाकर पेड़ के नीचे दोनों को गोली मार दी. अजय के छोटे भाई धनंजय ने बताया कि 15 दिन पहले बोंडेकेरा बाजार में नेलशन का बेटा दारू पीने के लिए 20 रुपये मांग रहा था. उस समय उसके भाई के साथ झगड़ा हुआ था.
देख लेने की धमकी दी गयी थी. उग्रवादियों का तीन किमी तक पीछा किया था : अजय व राजू को जब उग्रवादी ले जा रहे थे, ताे धनंजय सिंह ने उग्रवादियों को रोकने का प्रयास किया. उग्रवादियों ने उसे गोली मारने की धमकी दी, ताे वह डर से पीछे हट गया. धनंजय सिंह ने बताया कि उसने तीन किमी तक बाइक से उग्रवादियाें का पीछा किया, लेकिन उग्रवादी तेजी से आगे निकल गये.
पुलिस ने घेराबंदी की, उग्रवादी भाग निकले : अजय व राजू को उग्रवादियाें द्वारा उठा कर ले जाने की सूचना पर पुलिस ने रात करीब 10 बजे द्वारसेनी रायकेरा गांव पहुंच कर उग्रवादियों की घेराबंदी की. पुलिस को देख सभी उग्रवादी भाग निकले. घटना के बाद शनिवार से पुलिस ने उग्रवादियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.
दो लोगों को अज्ञात उग्रवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
कपिंद्र उरांव, डीएसपी, गुमला