Advertisement
किसानों के लिए लाभकारी है पीएमएफबीवाइ : कुमुद
गुमला : एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में बुधवार को गुमला के दी गुमला-सिमडेगा को-ऑपरेटिव बैंक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाइ) खरीफ-2016 पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिले भर से विभिन्न प्रखंडों के लैंपस प्रतिनिधि व कृषक मित्र शामिल हुए, जिन्हें खरीफ फसल पर प्रधानमंत्री फसल बीमा […]
गुमला : एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में बुधवार को गुमला के दी गुमला-सिमडेगा को-ऑपरेटिव बैंक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाइ) खरीफ-2016 पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में जिले भर से विभिन्न प्रखंडों के लैंपस प्रतिनिधि व कृषक मित्र शामिल हुए, जिन्हें खरीफ फसल पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया़ मुख्य अतिथि बैंक के प्रबंध निदेशक कुमुद कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पूरे भारत देश में लागू है. यह योजना कृषि से जुड़ा है और किसानों के हित में है. इस योजना के तहत अगहनी धान प्रति हेक्टेयर मात्र 760 रुपये के प्रीमियम पर 38 हजार रुपये का बीमा होगा. वहीं भदई मकई प्रति हेक्टेयर मात्र 620 रुपये में 31 हजार रुपये का बीमा होगा.
यह लाभ अधिसूचित क्षेत्र में अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी किसानों को मिलेगा. जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा कुजूर ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए लाभकारी योजना है. कार्यक्रम में जानकारी प्राप्त करने के बाद आप सभी लैंपस प्रतिनिधि व कृषि मित्र अपने-अपने क्षेत्रों के किसानों को योजना के बारे में जानकारी देकर बीमा कराने के लिए प्रेरित करें, ताकि किसानों को इसका सीधा लाभ मिल सके.
कंपनी के प्रतिनिधि आशीष टोप्पो व रंजीत कुमार ने बताया कि प्राकृतिक विपदा के कारण ऊपज में हुए नुकसान, ओलावृष्टि, भूस्खलन व जलभराव के कारण हुए नुकसान अथवा फसल कटाई से अधिकतम 14 दिन की अवधि में चक्रवात, वर्षा एवं बेमौसम बारिश के विशेष खतरों के कारण हुए फसल नुकसान की भी क्षतिपूर्ति की जायेगी. किसान 31 जुलाई तक बीमा करा सकते हैं. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement