Advertisement
मानव तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार
लड़की को दिल्ली ले जाकर बेचने का है आरोप बिशुनपुर : बिशुनपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को सालम नवाटोली निवासी रेशमी देवी व पालकोट के भुवनेश्वर साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इन पर मानव तस्करी का आरोप है. नाबालिग लड़कियों को दिल्ली में ले जाकर बेचते हैं. थाना प्रभारी मणिलाल राणा ने बताया […]
लड़की को दिल्ली ले जाकर बेचने का है आरोप
बिशुनपुर : बिशुनपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को सालम नवाटोली निवासी रेशमी देवी व पालकोट के भुवनेश्वर साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इन पर मानव तस्करी का आरोप है. नाबालिग लड़कियों को दिल्ली में ले जाकर बेचते हैं.
थाना प्रभारी मणिलाल राणा ने बताया कि बिशुनपुर थाना क्षेत्र के पेरवापाठ निवासी एक महिला ने गत 13 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ इसमें कहा था कि उसकी बेटी को सालम नवटोली निवासी रेशमी देवी ने वर्ष 2011 में ले जाकर दिल्ली में बेच दिया है़ खोजबीन के बाद अब तक कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है.इसके बाद पुलिस ने रेशमी देवी को गिरफ्तार किया. रेशमी ने पुलिस को बताया कि दो लड़कियों (आरोप लगाने वाली महिला की बेटी भी इसमें शामिल है) को बिशुनपुर से घाघरा ले गयी थी.
इसके बाद पालकोट थाना क्षेत्र के पंडरापानी गांव के भुवनेश्वर साहू दोनों लड़की को दिल्ली ले गया. करीब एक साल बाद एक लड़की वापस आ गयी, लेकिन दूसरे का अब तक सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने रेशमी के बयान पर पालकोट से भुवनेश्वर को गिरफ्तार कर लिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement