Advertisement
20 सूत्री की बैठक में डोभा निर्माण पर हुई चर्चा
घाघरा : प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड 20 सूत्री की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राम साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डोभा निर्माण के संबंध में कृषि पदाधिकारी से जानकारी ली गयी़ इस पर उन्होंने बताया कि 500 से अधिक आवेदन आ चुका है, जिसमें 300 से अधिक डोभा की स्वीकृति प्रदान कर दी […]
घाघरा : प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में प्रखंड 20 सूत्री की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राम साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डोभा निर्माण के संबंध में कृषि पदाधिकारी से जानकारी ली गयी़ इस पर उन्होंने बताया कि 500 से अधिक आवेदन आ चुका है, जिसमें 300 से अधिक डोभा की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है़
80 डोभा बन गया है. बैठक में मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों की बकाया मजदूरी पर भी चर्चा की गयी़ इस पर बीडीओ समीर कच्छप ने भुगतान की प्रक्रिया में जल्द सुधार लाने की बात कही़ 20 सूत्री के सदस्य मुरली मनोहर सिंह ने पेयजल विभाग के कनीय अभियंता कृष्णा लोहरा को फटकार लगायी़ कहा: भीषण गरमी में पानी की समस्या प्रखंड के सभी जगहों पर आ पड़ी है, लेकिन विभाग के कनीय अभियंता प्रखंड क्षेत्र में पानी की व्यवस्था करने के बजाय लोहरदगा में रह रहे हैं. अन्नपूर्णा योजना के अनाज में हेराफेरी का मामला आने पर जांच कमेटी बनायी गयी है.
चिकित्सा व वन विभाग के अधिकारी के नहीं रहने पर स्पष्टीकरण मांगा गया़ बैठक में प्रखंड प्रमुख सुनीता उरांव, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष गोपाल गोप, इंद्र प्रताप पांडेय, चंद्रहास नायक, पूजा कुमारी, दिवाकर केसरी, अमित ठाकुर, उमेश सारंगी, अरुणजय सिंह, सतीश प्रसाद, राहुल कुमार व नेमाज खान सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement