Advertisement
पैसों के लेन देन को लेकर हुई थी हत्या
बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड के अरंगलोया गांव के चंद्रबोस भगत को हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ हिमाचल की पुलिस मंगलवार को बिशुनपुर पहुंची थी. बिशुनपुर पुलिस के सहयोग से चंद्रबोस को पकड़ा. इसके बाद पुलिस आरोपी चंद्रबोस को अपने साथ हिमाचल ले गयी. चंद्रबोस पर अपने दोस्त अमित उरांव की हत्या का […]
बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड के अरंगलोया गांव के चंद्रबोस भगत को हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ हिमाचल की पुलिस मंगलवार को बिशुनपुर पहुंची थी. बिशुनपुर पुलिस के सहयोग से चंद्रबोस को पकड़ा. इसके बाद पुलिस आरोपी चंद्रबोस को अपने साथ हिमाचल ले गयी. चंद्रबोस पर अपने दोस्त अमित उरांव की हत्या का आरोप है. चंद्रबोस ने हिमाचल में अमित की हत्या कर फरार हो गया था.
जानकारी के अनुसार, चंद्रबोस भगत पिछले 19 अप्रैल को विशनपुर से हिमाचल प्रदेश मजदूरी करने गया था. वह सड़क निर्माण में मजदूरी का काम करता था. वहां उसकी मुलाकात बिशुनपुर के हेलता अंबाटोली निवासी अमित उरांव से हुई. अमित ने यह कह कर चंद्रबोस को काम पर लगा दिया कि सड़क से ज्यादा मजदूरी उसके साथ काम करने पर मिलेगी.
कुछ दिन काम करने के बाद चंद्रबोस के पास पैसे की कमी हो गयी. वह अमित से संबंधित ठेकेदार से पैसा दिलाने की मांग की, परंतु उसे पैसा नहीं मिल रहा था. एक मई की रात दोनों दोस्तों ने अपने कमरे में शराब पी. पैसे नहीं देने की बात को लेकर विवाद हुआ. इसी दौरान चंद्रबोस ने कुल्हाड़ी से मार कर अमित की हत्या कर दी़ शव को कंबल एवं रजाई में लपेट कर रूम में बाहर से ताला लगा कर वहां से फरार हो गया.
उधर, जब कमरे से बदबू आने लगी, तो आसपास के लोगों ने घर का ताला तोड़ कर देखा तो अमित की सिर कटी लाश कमरे में पड़ी थी़ लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, तो पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया. टीम में उप निरीक्षक दलीप सिंह, हवलदार बृजलाल, हुकुम सिंह एवं कमलचंद शामिल थे
टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बिशुनपुर पहुंची. बिशुनपुर थाना प्रभारी मणिलाल राणा के सहयोग से चंद्रबोस को उसके ससुराल अरंगलोया से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक का पर्स, जिसमें तीन हजार नकद, एक डीवीडी प्लेयर व मोबाइल बरामद किया है. एसआइ दलीप सिंह ने बताया की घटना हिमाचल के सोलन जिला के परवानु थाना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement